Relationship Tips: रिश्ता कोई भी हो उसे अच्छी तरह से चलने के लिए दोनों तरफ से एफर्ट्स लगाना जरूरी है। एक व्यक्ति अपने एफर्ट्स से कोई भी रिश्ता लंबे समय तक नहीं खींच सकता। रिश्ते को चलाने के लिए सिर्फ प्यार ही जरूरी नहीं होता, बल्कि दोनों के बीच विश्वास और एक दूसरे के लिए सम्मान होना भी जरूरी है।
जब भी रिश्तों में किसी चीज की कमी होने लगती है, तो रिश्ता धीरे-धीरे कमजोर पड़ने लगता है और अगर इसे संभाला न जाए तो एक समय पर आकर वो टूट जाता है। लोगों को अंदाजा ही नहीं हो पाता कि कब उनका रिश्ता कमजोर पड़ गया है और टूटने की कगार पर पहुंच गया है।
1. क्यो टूट रहे हैं रिलेशनशिप
आजकल के समय में रिलेशनशिप टूटने के पीछे सबसे बड़ी वजह है पति-पत्नी का एक दूसरे को पर्याप्त समय न दे पाना, जिससे खटास धीरे-धीरे बढ़ने लगती है और दोनों एक दूसरे से बात छिपाने लगते हैं। जबकि किसी भी हेल्दी रिलेशनशिप का सबसे पहले रूल है कि कोई भी बात हो एक दूसरे को पता होनी चाहिए, धीरे-धीरे उन्हें लगने लगता है कि उनका लाइफ पार्टनर उनकी बातों को समझ नहीं पाएगा। जब बातें छुपाने लगते हैं तो बात करने का अंदाजा भी बदल जाता है। एक दूसरे को इग्नोर किया जाता है और एक दूसरे की प्रति फिलिंग्स खत्म होने लगती हैं।
2. बातें इग्नोर करना
अगर आपका लाइफ पार्टनर आपकी सारी बातों को पहले सुनता था, लेकिन अब उसने बात इग्नोर करना शुरू कर दिया है तो ये आपके लिए एक अच्छा संकेत नहीं है। अगर आपके कुछ पूछने पर भी आपका लाइफ पार्टनर आपको इग्नोर कर रहा है, तो अलर्ट हो जाइए और इस पर खुलकर बात कीजिए। इससे पहले आपका रिश्ता टूटे, उसे संभालने का प्रयास कीजिए।
3. टालने की कोशिश करना
आजकल की भाग दौड़ भरी जिंदगी में किसी के पास टाइम नहीं होता फिर भी अपने लाइफ पार्टनर के लिए टाइम निकालना बहुत जरूरी है। दिन भर में 2 से 3 घंटे अपने लाइफ पार्टनर के लिए जरुर निकालना चाहिए, लेकिन आपका लाइफ पार्टनर अगर आपको समय नहीं दे पा रहा तो आपका रिलेशनशिप टॉक्सिक होने शुरू हो चुका है। ऐसा करना बहुत सी परेशानियां पैदा कर सकता है, इसलिए इस बात का खास ध्यान रखिए कि कुछ भी हो जाए, अपने पार्टनर के साथ दिन भर में 2 से 3 घंटे का समय जरूर स्पेंड करें। ये भी ध्यान रखें कि आपको क्वालिटी टाइम स्पेंड करना है। आपको अपने पार्टनर के साथ टाइम स्पेंड करना है, अपने स्मार्टफोन के साथ नहीं। इसलिए एक दूसरे को सुने, समझे और एक दूसरे का ख्याल रखें।
4. लॉयल्टी खत्म होना
अगर आपका पार्टनर आपसे बातें छुपा रहा है, तो इसका मतलब कहीं ना कहीं वो आपके प्रति लॉयल्टी भी खो रहा है। इस संकेत को समझें और अपने रिश्ते को बचाने की कोशिश करें। आप चाहे तो रिलेशनशिप काउंसलर से मिल सकते हैं और अपनी बात उनके सामने रख सकते हैं। हो सकता है जो आप एक दूसरे को समझाने की कोशिश कर रहे हो, वो तीसरा व्यक्ति आप दोनों को ही समझा दे।
कोई भी रिश्ता टूटने की कगार से पर पहुंचे इससे पहले आप अपनी तरफ से हर मुमकिन कोशिश कर लें, लेकिन इसके बावजूद भी स्थितियां नहीं संभाल रही हैं तो बेहतर है आप दोनों एक दूसरे का सम्मान करते हुए अलग हो जाए, क्योंकि उस रिश्ते में साथ रहने की कोई भी वजह नहीं रह जाती, जिसमें प्रेम और एक दूसरे के प्रति सम्मान ना हो।