राशन कार्ड (Ration Card) धारकों के लिए यह खुशी की खबर है, जी हां! प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी छत्तीसगढ़ रैली में यह घोषणा की है कि भाजपा नेतृत्व वाली सरकार अगले 5 वर्ष के लिए मुफ्त राशन योजना का पुनः विस्तार करेगी। सरकारी सूत्रों के अनुसार सरकार को इस योजना पर लगभग 2 लाख करोड रुपए का अतिरिक्त खर्च करना होगा।
वर्तमान में नेशनल फूड सिक्योरिटी एक्ट(NFSA) के अंतर्गत 1-3 रुपए किलो मूल्य पर लाभार्थियों को राशन दिया जाता है। इस योजना में गरीब परिवारों को हर माह प्रति व्यक्ति 5 किलो अनाज मुहैया कराया जाता है। वही अंतोदय योजना (AAY) के लाभार्थियों को प्रति माह 35 किलो राशन दिया जाता है। यहां ध्यान देने योग्य बात यह है कि प्रधानमंत्री ने यह घोषणा 31 दिसंबर 2023 को PMGKAY की समय सीमा पूरी होने के पूर्व किया है।
भारत सरकार ने लोगों को दी खुशखबरी
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि PMGKAY को 2020 में कोविड महामारी के समय जारी किया गया था जिसके अंतर्गत सरकार NFSA कोटे के तहत प्रति व्यक्ति 5 किलो राशन फ्री देती है। अब केंद्र सरकार ने PMGKAY और NFSA योजना को मर्ज कर दिया है।
अधिकांश सरकारी अधिकारियों ने सरकार के इस ऐलान की सराहना करते हुए इसे “देश के वंचितों के लिए नए साल का उपहार” कहा है। इस योजना के तहत 81.35 करोड़ से अधिक लोगों को NFSA के तहत बिना कुछ भुगतान किए मुफ्त राशन मिलेगा।
केंद्र सरकार की NFSA योजना 2013 में शुरू की गई थी जिसके अंतर्गत सभी 36 राज्यों व केंद्र शासित प्रदेश लाभान्वित हैं। केंद्रीय खाद्य मंत्री ने बताया कि PMGKAY के लिए केंद्र सरकार ने राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशों को तकरीबन 1,118 लाख टन अनाज मुहैया कराया है। साथ ही यह भी बताया कि पहले से सातवें तक के चरणों के लिए खाद्य सब्सिडी और केंद्रीय सहायता के लिए कुल स्वीकृत बजट लगभग 3.91 लाख करोड़ रुपए है।