इलेक्ट्रिकल वाहनों के जमाने में आजकल हर कोई चाहता है कि वह डीजल या सीएनजी वाली कर की जगह पर इलेक्ट्रिकल कार का प्रयोग करें। ऐसे में टाटा मोटर्स अपनी कई EV Cars को मार्केट में लॉन्च कर चुकी है और इन EV कार्स का मार्केट में अच्छा खासा दबदबा भी है।
हाल ही में टाटा मोटर्स ने अपनी Nexon EV Facelift को मार्केट में लॉन्च किया था और अब जल्दी ही यह अपनी तीन नई कारों को लॉन्च करने वाली है जो कि Tata Harrier EV, Tata Punch EV और Tata Curvv EV हैं। कंपनी का कहना है कि ये तीनों इलेक्ट्रिक मॉडल एक बार फुल चार्ज होने पर अच्छी रेंज प्रदान करेंगे। आज इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे टाटा के तीनों नए मॉडल की खूबियों बारे में-
Tata Punch EV
टाटा मोटर्स अपने SUV punch को पेट्रोल और सीएनजी मॉडल में पेश कर चुकी है और अब इसके साथ यह इसे इलेक्ट्रॉनिक मॉडल में भी पेश करने की तैयारी कर रही है। इसके इलेक्ट्रॉनिक वर्जन को टेस्टिंग के दौरान कई बार देखा जा चुका है। रिपोर्ट्स के अनुसार इसमें अलग-अलग बैटरी ऑप्शंस मिल जाएंगे और एक बार फुल चार्ज होने पर यह 300 से 350 किलोमीटर तक की रेंज प्रदान करेगी। लेकिन अभी तक इस मॉडल के ऑफिशियल लॉन्चिंग के बारे में कोई भी खबर नहीं मिल पाई है।
Tata Harrier EV
कुछ समय पहले टाटा मोटर्स ने Harrier EV का फेसलिफ्ट मॉडल ग्राहकों के लिए लांच किया था जो लोगों को काफी पसंद आया था और अब जल्दी ही यह अपना इलेक्ट्रॉनिक वर्जन भी लॉन्च करने जा रही है। ऐसा कहा जा रहा है कि कंपनी इसमें 60kWh की बैटरी दे सकती है और इसमें आपको अलग-अलग ड्राइविंग मोड्स भी दिए जाएंगे।
Tata Curvy EV
हाल ही में टाटा मोटर्स ने इस कार का पेट्रोल वर्जन लॉन्च किया था। लेकिन अब शीघ्र ही यह इसके EV वर्जन को लॉन्च करने के बारे में भी सोच रही है। जानकारी के मुताबिक इसमें ज्यादा क्षमता वाली बैटरी दी जा रही है जो सिंगल चार्ज पर 500 किलोमीटर तक की रेंज प्रदान कर सकती है।