आज का दौर इलेक्ट्रिक वाहनों का है। लिहाजा दो पहिया चालक भी अपनी सुविधा और किफायत को प्राथमिकता देते हुए इलेक्ट्रिक गाड़ियां खरीद रहे हैं। इसे देखते हुए Pure Scooter कंपनी ने एक बेहतरीन एक्सचेंज ऑफर शुरू किया है जिस पर ग्राहकों की जबरदस्त प्रतिक्रिया मिल रही है तथा अभी तक 1000 से अधिक लोगों ने इसका लाभ उठाया है।
कंपनी की मानें तो अपने इस ऑफर के जरिए वह 10 करोड़ से अधिक दो पहिया वाहनों को कवर करने का लक्ष्य रखकर चल रही है। आज इस लेख में हम आपको Pure Scooter कंपनी के इस स्पेशल एक्सचेंज ऑफर की विस्तृत जानकारी देंगे। साथ ही कंपनी के टॉप मॉडल के फीचर्स से भी अवगत कराएंगे।
क्या है एक्सचेंज ऑफर?
सर्वप्रथम आपकी जानकारी के लिए ये बता दें कि उपरोक्त ऑफर इंटरनल कंबंशन व्हीकल (ICE) अथवा किसी इलेक्ट्रिक व्हीकल को Pure EV से एक्सचेंज करने पर लागू होगा। इस ऑफर के तहत कोई भी व्यक्ति अपनी पेट्रोल या EV स्कूटर लेकर आएगा जिसका त्वरित मूल्यांकन वहां मौजूद कंपनी के कर्मचारी कर देते हैं।
इस प्रक्रिया के बाद खरीदे जाने वाले Pure EV Scooter की बिक्री मूल्य से ये अमाउंट घटा दिया जाता है। इस प्रकार EMI अथवा डाउन पेमेंट की रकम स्वत: कम हो जाएगी और कंपनी बिना किसी एक्स्ट्रा चार्ज के आपकी नई Pure EV Scooter के लिए EMI निर्धारित कर देगी।
कंपनी की इस एक्सचेंज योजना में आपकी पुरानी व्हीकल की कंडीशन के अनुसार अधिकतम 38,000 रुपये तक की राशि दी जा रही है। विशेष बात यह है कि यह ऑफर कुछ ही दिनों के लिए निकाकी थी, लेकिन इस पर जबरदस्त प्रतिक्रिया को देखते हुए कंपनी ने ये विचार किया है कि इसे पोंगल व पड़वा उत्सव तक जारी रखा जाए।
कंपनी का टॉप मॉडल ई प्लूटो 7G मैक्स
ई प्लूटो 7G मैक्स Pure EV कंपनी का सबसे प्रीमियम रेंज वाला स्कूटर है। ये स्कूटर परंपरागत रेट्रो थीम पर निर्मित है। कंपनी ने इसकी कीमत 1,14,000 रूपए निर्धारित की है। ये स्कूटर आपको एक बार फुल चार्ज करने पर 210 किमी का रेंज देने में सक्षम है। इसमें 3.5 kWh की लीथियम आयन बैटरी दी गई है जो 3.21 bhp का पीक टार्क जेनरेट करता है।
अन्य फीचर्स
Pure EV कंपनी के इस टॉप मॉडल स्कूटर में आपको डाउनहिल, हिल-स्टार्ट असिस्ट, रिवर्स मोड, कास्टिंग रीजन तथा AI से युक्त बैटरी सिस्टम दी है जो बैटरी को लांग टर्म तक एक्टिव रखने में सक्षम होगा। इस स्कूटर में आपके लिए LED लाइट्स व फुली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर भी मौजूद है। साथ ही इसमें रिवर्स मोड व पार्किंग असिस्ट सिस्टम भी उपलब्ध कराया गया है। कुल मिलाकर रीजनेटिव तकनीक वाला यह स्कूटर स्मार्ट लुक के साथ ही मजबूत भी है। फिलहाल यह स्कूटर रेड, ग्रे, मैट ब्लैक व व्हाइट कलर ऑप्शन में उपलब्ध है।