यदि आप डाकघर की निवेश योजनाओं के कायल हैं तो पोस्ट ऑफिस आपके लिए एक ऐसी स्कीम लेकर आया है जिसमें निवेश करने पर आप अपने बुढ़ापे के लिए निश्चिंत हो सकते हैं। इस योजना में गारंटीड रिटर्न के साथ ही 5,00000 के निवेश पर शुद्ध ₹2,00000 का ब्याज अर्जित किया जा सकता है।
अब इस स्कीम को लेकर आपके मन में कई सवाल आ सकते हैं। कुछ लोग यह भी सोच रहे होंगे कि अगर हम पोस्ट ऑफिस की इस योजना में पांच लाख जमा करते हैं तो कितने समय के बाद हमें दो लाख रुपए मिलेंगे। तो चलिए अब हम इस स्कीम के बारे में विस्तार से जानते हैं।
सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम (SCSS)
सीनियर सिटीजन को केंद्र सरकार की तरफ से यह विशेष उपहार है। SCSS मैं 60 वर्ष से अधिक उम्र वाले लोग निवेश कर सकते हैं। साथ ही वीआरएस लेने वाले लोग भी इस स्कीम का लाभ उठा सकते हैं। आपको बता दें यदि आप इस स्कीम में पैसा लगाते हैं तो इसमें आपको बैंक से मिलने वाली फिक्स डिपाजिट से भी ज्यादा लाभ मिलने वाला है।
इस स्कीम में आप 8.2% ब्याज दर का लाभ उठा सकते हैं। SCSS मैं यदि एक बार में आप ₹500000 जमा करते हैं तो आपको हर तिमाही पर ₹10,250 ब्याज के रूप में प्राप्त होंगे। वार्षिक ब्याज 2,05,000 रुपए होगा। निम्न विवरण से आप अपने निवेश को समझें :-
- जमा रकम – ₹500000
- समय अवधि – 5 वर्ष
- मैच्योरिटी अमाउंट -7,05,000 रूपए
- कुल प्राप्त ब्याज – 2,05,000 रुपए
- ब्याज प्रति तिमाही – 10,250 रुपए
इस बचत स्कीम SCSS को आप अपने करीबी किसी भी डाकघर, सरकारी बैंक या निजी बैंक में खोल सकते हैं। एक फार्म भरने के साथ आवश्यक संलग्न जैसे दो पासपोर्ट साइज फोटो, पहचान प्रमाण पत्र व केवाईसी के सभी डाक्यूमेंट्स जमा करने होंगे। इस स्कीम में मिलने वाली ब्याज की धनराशि सीधे आपके बैंक अकाउंट में आ जाएगी।