Points Table: पंजाब की जीत के बाद RCB को लगा बड़ा झटका, पॉइंट्स टेबल में मची उथल-पुथल, देखें सूची

बुधवार को आईपीएल 2023 का आठवां मुकाबला राजस्थान रॉयल्स और पंजाब किंग्स के बीच खेला गया, जिसमे दोनों टीमों के कई खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया है। इसी वजह से वह मैच अंत तक रोमांच भरा रहा, लेकिन फिर भी पंजाब को 5 रनों से जीत मिली।

Punjab Kings

राजस्थान के खिलाफ मिली जीत के बाद पंजाब किंग्स की टीम इस साल आईपीएल में लगातार दो मैच जीत चुकी है। वहीं राजस्थान को एक में हार और एक में जीत मिली है, इसी के साथ अंक तालिका में बहुत सारे बदलाव हुए हैं।

इंडियन प्रीमियर लीग के मौजूदा सीजन में हर मैचों के बाद अंक तालिका में बदलाव देखने को मिल रहा है। ऐसा पंजाब और राजस्थान के बीच खेले गए मैच के बाद भी हुआ है तो चलिए अब हम जानते हैं कि पॉइंट्स टेबल की सूची में कौन सी टीम किस स्थान पर मौजूद है।

पंजाब की वजह से RCB को हुआ नुकसान

राजस्थान के विरुद्ध खेले गए मैच में जैसे ही पंजाब को जीत मिली है, इसी के साथ अंक तालिका की सूची में वो दूसरे पायदान पर पहुंच गए हैं। आईपीएल के मौजूदा संस्करण में पंजाब अब तक दो मैच खेली है और उस दौरान उन्हें दोनों मुकाबलों में जीत नसीब हुआ है। इसी वजह से पंजाब 4 अंकों के साथ पॉइंट्स टेबल में दूसरे नंबर पर स्थित है।

वहीं फाफ डू प्लेसिस की कप्तानी वाली रॉयल्स चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम को बड़ा नुकसान हुआ है, क्योंकि अंक तालिका में अब उनकी टीम तीसरे नंबर पर खिसक गई है। इस साल आईपीएल में आरसीबी एक मैच खेली है जिसमे उन्हें जीत मिला था, इसी वजह से दो अंक के साथ बैंगलोर अब तीसरे पायदान पर चली गई है। इससे पहले आरसीबी दूसरे नंबर पर स्थित थी।

यहां देखें अंक तालिका की सूची

आईपीएल 2023 में अंक तालिका की सूची में पहले नंबर पर 4 अंको के साथ गुजरात टाइटंस की टीम मौजूद है। उसके बाद दूसरे नंबर पर अब पंजाब की टीम आ गई है, क्योंकि उनके नाम भी चार अंक दर्ज है। इस सूची में तीसरे पायदान पर आरसीबी खिसक गई है, क्योंकि उनके सिर्फ दो अंक है।

Points Table

पॉइंट्स टेबल की लिस्ट में दो अंक के साथ चौथे नंबर पर राजस्थान का नाम मौजूद है। उसके बाद लखनऊ की टीम पांचवे नंबर है, क्योंकि उनके भी सिर्फ दो अंक है। इन सबके बाद छठे पर चेन्नई, सातवें पर केकेआर, आठवें पर दिल्ली, नोवें पर मुंबई और दसवें पर हैदराबाद की टीम स्थित है।

Leave a Comment

error: Alert: Content selection is disabled!!