Old 100 Rupee Note Sale: आज के दौर में अगर दिमाग और इंटरनेट कनेक्शन है तो पैसा कमाना कोई मुश्किल काम नहीं है। लोग एक से बढ़कर एक शौक रखते हैं और इस शौक का फायदा दूसरे लोगों की कमाई करके हो जाता है। पुराने नोट और सिक्के बेचकर अमीर बनने का सपना आप भी साकार कर सकते हैं। इसमें आपको कोई ज्यादा काम नहीं करना होगा बस एक काम करेंगे तो लाखों रुपये मिल सकते हैं।
अगर आपके पास पुराना 100 रुपये का नोट है और उसमें एक खास नंबर लिखा है तो आपकी किस्मत बुलंद है। इस बुलंद किस्मत के जरिए ही आप पैसा कमा सकते हैं। चलिए आपको ये 100 का नोट कहां और कैसे बेचना है इसके बारे में बताते हैं।
100 रुपये के नोट से आप बनेंगे मालामाल (Old 100 Rupee Note Sale)
अगर आपके पास 100 रुपये का नोट है और उसमें 786 नंबर सीरीज है तो बस आपका काम हो गया समझिए। इस सीरियल नंबर के साथ महात्मा गांधी की फोटो भी छपी होनी चाहिए लेकिन आप सोच रहे होंगे कि इतना महंगा क्यों बिक रहा है। दरअसल इस्लामिक लोग 786 नंबर को बहुत महत्व देते हैं।
उनके लिए ये लकी होता है और उनके घर में शांति-उन्नति बनाए रखने के लिए इस नोट को खरीदते हैं। वैश्विक मार्केट में 100 रुपये का नोट बेचने में कोई समस्या नहीं होती है। इसके लिए आपको e-bay नाम की वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन करना होता है।
यहां आपको 100 रुपये का नोट अपलोड नहीं करना है, इसके बाद खुद की डिटेल लिखनी है। जिन्हें ये नोट खरीदना है वो आपकी डिटेल पढ़कर आपसे कॉन्टैक्ट करेगा और फिर आप उनसे बेहतर डीलिंग कर सकते हैं। बस आपको ध्यान रखना है कि फर्जी वेबसाइट और गलत जानकारी के चक्कर में ना पड़ें।