आज-कल सोशल मीडिया पर एक खबर तेजी से वायरल हो रही है, वो ये कि सरकार की तरफ से महिलाओं को 5100 रुपए हर माह दिए जा रहे हैं। जैसा कि आप सभी जानते हैं कि इस समय केन्द्र व राज्य सरकारें समाज के निर्धन वर्ग के लोगों के विकास के लिए अनेक छोटी बड़ी योजनाएं चला रही हैं जिनमें आर्थिक सहायता देना व ज़रूरत के सामानों को नि:शुल्क उपलब्ध कराना है।
इसी संदर्भ में एक खबर सोशल मीडिया पर देखने को मिल रही है कि केन्द्र सरकार महिलाओं को 5100 रुपए हर माह अनुदान के रूप में दे रही है। इस मेसेज के बहुत ज्यादा वायरल होने के बाद पीआईबी का ध्यान इसकी ओर गया और उसने इस खबर की सच्चाई को जानने का निर्णय लिया। अंततः इस खबर के फैक्ट चेकिंग की प्रक्रिया शुरू हो गई और पीआईबी इसकी सच्चाई तक पहुंच ही गई।
ऑफिशियल वेबसाइट पर खबरों की सच्चाई चेक करें
सरकार पहले ही आम जनता को ये बता चुकी है कि किसी भी सरकारी योजना की पुष्टि उससे संबंधित ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर करनी चाहिए। क्योंकि वहां जो चीजें शेयर की जाती है वो पूरी तरह सत्य होती है। इसके अलावा अन्य वेबसाइट पर दी गई जानकारी असत्य भी हो सकती है।
दावा और तथ्य
“NITI GYAN 4 U” नाम के YouTube चैनल के एक वीडियो में ये जानकारी दी गई है कि केन्द्र सरकार “श्रमिक सम्मान योजना” के तहत महिलाओं को प्रतिमाह 5100 रुपए दे रही है। इस वीडियो की फैक्ट चेकिंग के बाद पीआईबी ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि यह दावा फर्जी है। भारत सरकार द्वारा “श्रमिक सम्मान” नामक कोई भी योजना नहीं चलाई जा रही है।
केंद्र सरकार का निर्देश
भारत सरकार की तरह से इस सूचना के संबंध में यह निर्देश दिया गया है कि आगे इस मेसेज को किसी से शेयर न किया जाए। साथ ही किसी भी सरकारी योजना की जानकारी लेने के लिए उससे संबंधित ऑफीशियल वेबसाइट पर ही संपर्क करें।
वायरल मेसेज की करें फैक्ट चेकिंग
सरकार ने आम जनता को इस प्रकार की फर्जी खबरों से दूर रहने और अन्य किसी को शेयर न करने की सलाह दी है। यदि आप किसी संदिग्ध वायरल मेसेज का फैक्ट जानना चाहते हैं तो 918799711259 नंबर पर या social media@pib.gov.in पर मेल करें।