Mutual Fund से हमेशा इनकम करने के लिए इस सुविधा का करें इस्तेमाल, फिर रेगुलर होती रहेगी कमाई, जानिए कैसे?

महंगाई के दौर में व्यक्ति एक नौकरी पाकर भी संतुष्ट नहींं है। वह हमेशा अतिरिक्त कमाई के ज़रिए ढूंढता रहता है। ऐसे में हम आए दिन कोई न कोई निवेश के लिए स्कीम की तलाश करते रहते हैं। आज हम आपको म्यूचुल फंड (Mutual Fund) की एक स्कीम के बारे में बताने जा रहे हैं।

Mutual Fund

इसमें निवेश करके आप हर दिन कमाई कर सकते हैं। अगर आप भी अपने भविष्य को बेहतर बनाने के लिए कहीं निवेश करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको कहीं ना कहीं निवेश अवश्य करना होगा। ऐसे में सवाल उठता है कि हम अपना पैसा कहां लगाएं? तो चलिए आगे इस लेख में हम आपको बताते हैं कि आप Mutual Fund की मदद से अच्छी इनकम कैसे कर सकते हैं?

Mutual Fund की ये स्कीम है बेमिसाल

म्यूचुल फंड (Mutual Fund) के सिस्टमैटिक विड्रॉल प्लान (SWP) से आप रेगुलर इनकम प्राप्त कर सकते हैं। इसकी सबसे खास बात ये है कि आप अपने इनवेस्टमेंट अकाउंट से हर महीने, तीन महीने और सालभर में एक बार एक निश्चित अमाउंट निकालने के लिए शेड्युल तय कर सकते हैं।

हालांकि आप इनमें से किसी एक ही विकल्प को चुन सकते हैं। रिटायर हो चुके लोगों के लिए म्यूचुल फंड (Mutual Fund) की ये स्कीम काफी लाभदायक है। आपको बता दें कि एसआईपी के जरिए रेगुलर इनवेस्ट करते हैं, तो लॉन्ग टर्म में आपका फंड बढ़के अधिक हो जाता है।

हर साल Mutual Fund में मिलेगा तगड़ा रिटर्न

म्यूचुल फंड (Mutual Fund) के SWP प्लान में निवेश करने की विशेषज्ञ भी सलाह देते हैं। आप सालाना 4-6 फीसदी पैसा इस स्कीम की मदद से निकाल सकते हैं। एक बार आपका अकाउंट सेट हो जाए, तो आपके बताए टाइम गैप पर आपके म्युचुअल अकाउंट से अपकी कमाई सीधे आपके बैंक अकाउंट में ट्रांसफर हो जाएगी।

म्यूचुल फंड (Mutual Fund) हाउस को आपको जानकारी देनी होगी कि सिस्टमैटिक विड्रॉल प्लान (SWP) आप हर महीने, तीन महीने और सालभर में पैसे निकालने वाले हैं। पैसा सीधे आपके बैंक अकाउंट में हस्तांतरित हो जाएंगे।

Government Scheme: अब बेटी पैदा होने पर सरकार देगी 21,000 रुपये, जानिए किसे मिलेगा इसका लाभ तथा कैसे करें आवेदन

Handshake and Health: अब हाथ मिलाने के तरीकों से मालूम चलेगा आपकी हेल्थ, डॉक्टर्स ने दिए बड़े संकेत

WhatsApp चैनल ज्वाइन करें