Handshake and Health: अब हाथ मिलाने के तरीकों से मालूम चलेगा आपकी हेल्थ, डॉक्टर्स ने दिए बड़े संकेत

Handshake and Health: अक्सर लोग बधाई देने ,आभार व्यक्त करने, मिलने और अभिवादन करने के लिए आपस में हाथ मिलाते हैं जो कि एक सामान्य औपचारिक संकेत समझा जाता है। लेकिन विज्ञान का कहना है कि हाथ मिलाने से हम किसी की भी हेल्थ का पता लगा सकते हैं। जब भी हम किसी से हाथ मिलाते हैं तो आसानी से उसकी हेल्थ का पता लगाया जा सकता है।

Handshake and Health

हाथ मिलाकर यह भी पता लगाया जा सकता है कि व्यक्ति को दिल की समस्याओं या डिप्रेशन आदि का खतरा तो नहीं है। आज के आलेख में हम आपको बताएंगे कि हाथ मिलाने के दौरान ऐसे कौन से संकेत हैं जो किसी व्यक्ति का मानसिक व शारीरिक स्वास्थ्य बताते हैं। साथ ही यह भी बताएंगे कि इन सारी चीजों का पता कैसे लगाया जा सकता है।

हार्ट संबंधित समस्याएं

एक रिसर्च के मुताबिक लंदन की क्वीन मैरी यूनिवर्सिटी में यह बात पता लगाई गई है कि यदि कोई व्यक्ति धीरे से हाथ मिलाता है तो उसे भविष्य में दिल के दौरे का खतरा हो सकता है। ब्रिटिश हार्ट फाउंडेशन द्वारा 5000 लोगों पर हुई रिसर्च के मुताबिक यह पाया गया है कि जिन लोगों की हाथ की पकड़ और ताकत कमजोर होती है, उन्हें दिल का दौरा पड़ने की अधिक संभावना होती है क्योंकि कमजोर पकड़ कमजोर दिल को दर्शाती है।

डिप्रेशन

लोगों के खराब मूड और कमजोर हाथ मिलाने की आदत के बीच संबंध की जांच करने के लिए 45 वर्ष से अधिक उम्र के 51 हजार लोगों का जब डाटा निकाला गया तो नेशनल लाइब्रेरी आफ मेडिसिन के वैज्ञानिकों ने इस बात का पता लगाया कि हाथ के कमजोर पकड़ वाले लोग अक्सर डिप्रेशन का शिकार होते हैं। उन्होंने कहा कि डिप्रेशन वाले लोग अक्सर थकान महसूस करते हैं जिसके कारण उनके हाथ की पकड़ भी कमजोर हो जाती है।

गठिया और डिमेंशिया

एक इंटरव्यू के दौरान यह बात पता लगाई गई है कि यदि किसी व्यक्ति की पकड़ कमजोर होती है तो उसकी शारीरिक क्षमता भी कम होती है। गठिया और डिमेंशिया जैसी स्थिति में इंसान का शरीर कमजोर हो जाता है तथा यह बीमारियां उसके शरीर को अपने काबू में कर लेती हैं।

हाइपरहाइड्रोसिस

डॉक्टर सुहेल के मुताबिक अगर किसी को अत्यधिक पसीना आता है तो उसे हाइपरहाइड्रोसिस की बीमारी हो सकती है जो कि शरीर के कई हिस्सों को प्रभावित करती है। लेकिन सबसे ज्यादा यह हथेलियों को प्रभावित करती है। यह बीमारी अधिक एक्टिव सिंपैथिक नर्व्स सिस्टम खाने का लक्षण भी हो सकती है जो कि डिप्रैशन, स्ट्रेस या कुछ अन्य चिकित्सीय समस्याओं की ओर इशारा करती है।

मौत का खतरा

1951 और 1976 के बीच एक रिसर्च से यह बात पता चली है जिन लोगों की हाथ की पकड़ कमजोर होती है, उन लोगों की मृत्यु जल्द हो सकती है। ब्रिटिश मेडिकल जनरल में पब्लिश हुई एक स्टडी के मुताबिक जिन लोगों के हाथ की पकड़ उनकी उम्र के बीच में कमजोर हो जाती है उन्हें हार्ट व श्वसन संबंधी बीमारियां भी होती है और उनका कैंसर से मृत्यु का जोखिम भी 20% तक बढ़ सकता है।