Tata को चकनाचूर करने के लिए Bajaj लेकर आई सबसे सस्ती कार, अब गरीबों का सपना होगा पूरा

टाटा मोटर्स भारत की सबसे सस्ती कार बनाने के लिए जानी जाती है, लेकिन अब इस मामले में Bajaj उन्हें कड़ी देने वाली है। क्योंकि उन्होंने देश की सबसे सस्ती कार लॉन्च की है जिसे गरीब तथा मिडिल क्लास वर्ग के लोगों के लिए सबसे बढ़िया विकल्प बताया जा रहा है। कंपनी वह सस्ती कार देश के अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाना चाहती है।

Bajaj Qute Car

वहीं, टाटा की बात करें तो उनकी सबसे सस्ती कार नैनो थी, जिसका प्रोडक्शन बंद कर दिया गया। क्योंकि अमीरों द्वारा उस कार को लेकर गलत अफवाहें फैला दी गई। लेकिन उसके बाद गरीबों के लिए कम पैसों में कार खरीदना बहुत मुश्किल हो गया, क्योंकि मार्केट में वैसी गाड़ी नहीं थी। लेकिन अब Bajaj ने गरीबों का सपना साकार करने का फैसला किया है तो चलिए अब हम Bajaj की सबसे सस्ती कार के बारे में जानते हैं।

Bajaj Qute Car

भारत में बजाज के बारे में हर किसी को मालूम है, क्योंकि वो इंडिया की सबसे पॉपुलर ऑटोमोबाइल कंपनी है। Bajaj खासकर बाइक का उत्पादन करने के लिए जानी जाती है, लेकिन अब उन्होंने एक कार बनाई है जो गरीब तथा मिडिल क्लास लोगों के लिए सबसे बढ़िया विकल्प माना जाता है। कंपनी ने उस कार का नाम Bajaj Qute रखा है जिसमे पैसों के हिसाब से कई शानदार फीचर्स दिए गए हैं।

Bajaj Qute Car की इंजन

बजाज ने इस कार में सिंगल सिलेंडर 216cc का इंजन दिया है जिसके साथ 6 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स जोड़ा गया है। कंपनी ने इस कार में CNG इंजन का इस्तेमाल किया है, इस वजह से इस कार को पेट्रोल की मदद से नहीं चलाया जा सकता है। वहीं, इसमें 35 लीटर की अधिकतम Fuel Tank Capacity दी गई है।

Bajaj Qute Car की माइलेज और कीमत

इस कार को CNG की मदद से चालाया जा सकता है। इसमें 36 KMPH की माइलेज दी गई है। इसका मतलब यह हुआ कि एक लीटर सीएनजी में यह कार 36 किलोमीटर की दूरी तय कर सकती हैं। वहीं, Bajaj Qute Car की कीमत के बारे में बात करें तो इसकी कीमत 3.5 लाख रुपये तक होने वाली है। यह कार मार्केट में उपलब्ध है और इसमें एक साथ चार लोग बैठकर सफर कर सकते हैं।

इन्हे बह पढ़े

WhatsApp चैनल ज्वाइन करें