High Court Decision: अब पत्नी को घर का सारा काम करने की नहीं है जरूरत, हाईकोर्ट ने सुनाया बड़ा फैसला

High Court Decision: भारत के ज्यादातर घरों में महिलाएं ही काम करती हैं। दिनभर घर के कामों से चूर महिलाएं बच्चों को भी संभालती हैं। भारत में इसे संस्कृति मानी जाती है कि घर के आदमी नौकरी करते हैं और महिलाएं घर के काम करती हैं। लेकिन बॉम्बे उच्च न्यायालय ने घरेलू कामों को सिर्फ महिलाओं के ही करने की अवहेलना की है। कोर्ट ने इसे मानसिकता में सकारात्मक बदलाव लाने की नसीहत देते हुए बदला है। कोर्ट के इस फैसले में महिलाओं को काफी राहत मिल सकती है। कोर्ट ने कुछ ऐसी जिम्मेदारियों के बारे में बताया है।

New Rule for housewives

बॉम्बे हाई कोर्ट के अनुसार, आधुनिक समाज में घरेलू जिम्मेदारी का निर्वहन हसबैंड-वाइफ को समान रूप मिलना चाहिए। जस्टिस ने बताया कि शादीशुदा जीवन अच्छे से चले इसकी जिम्मेदारी पति-पत्नी दोनों पर होती है। अगर महिलाएं घर-नौकरी दोनों संभाल सकती हैं तो पुरुष को भी ये कला आनी चाहिए। चलिए आपको इसके बारे में विस्तार से बताते हैं।

पत्नी के घरेलू काम पर क्या बोली हाई कोर्ट? (New Rule for Housewives)

बॉम्बे हाई कोर्ट के अनुसार, 35 वर्षीय एक व्यक्ति की अपील खारिज की गई जिसमें उसने तलाक की रिक्वेस्ट की थी। उस आदमी ने तलाक के अनुरोध संबंधी याचिका खारिज करने के पारिवारिक अदालत को चुनौती दी थी। रिपोर्ट्स के मुताबिक, उस आदमी की शादी साल 2010 में हुआ था जिसमें उसने कहा कि उसकी पत्नी हमेशा अपनी मां से फोन पर बात करती थी और घर का काम नहीं करती।

वहीं महिला ने दावा किया था कि नौकरी से लौटने के बाद उस महिला को घर का सारा काम करने के लिए मजबूर कर दिया जाता था। जब उसने अपने परिवार को इसकी जानकारी दी तो उस ससुराल वालों के गलत व्यवहार का सामना करना पड़ता था। ऐसे में दावा किया कि उसके पति ने उसके साथ घरेलू हिंसा की।

कोर्ट ने कहा कि महिला-पुरुष दोनों नौकरीपेशा थे और पत्नी से घर का सारा काम करवाना गलत मानसिकता है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, अदालत ने कहा कि नौकरी करने वाले पुरुष और महिला को घर का सारा काम मिलकर करना चाहिए, घर की जिम्मेदारियां मिलकर संभालनी चाहिए। अगर पति-पत्नी आपसी समहती से जीवन जीते हैं तो उनकी शादी लंबी और अच्छी चल सकती है। पति को इस बात की समझ होनी चाहिए और घरेलू हिंसा करना बहुत बड़ा जुर्म है।

x
WhatsApp चैनल ज्वाइन करें