वैस तो भारतीय बज़ारो में आपको कई इलेक्ट्रिक स्कूटर मिल जाएंगे, लेकिन Ather एनर्जी आपके लिए एक दमदार इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च करने वाली है। कंपनी साल 2024 में इस वाहन को मार्केट में उतारेगी.कंपनी ने इसका नाम NEW Ather Rizta Electric Scooter रखा है, जो ग्राहकों के लिए कई फीचर्स एक साथ देगी।
कंपनी ने इसकी झलक हाल ही में दिखाई है। परिक्षण के दौरान देखा गया है कि स्कूटर में एडवांस टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है। इसका हेडकर्वाटर बैंगलौर में स्थित है। आईए इस लेख में ATHER की इस स्कूटर से रूबरू होते हैं।
डीजल और पेट्रोल से छुटकारा
एथर का ये नया मॉडल बज़ार में बिकने वाली पेट्रोल डीज़ल स्कूटर से छुटकारा दिलाने के लिए तैयार है। कंपनी इस स्कूटर को फास्ट एंड फ्यूरिएस मॉडल पर लॉन्च करने की तैयारी में हैं। बता दें कि फास्ट एंड फ्यूरियस मॉडल के तहत आप इस स्कूटर को काफी स्पीड के साथ चला सकते हैं। कंपनी ने इसमें कई तकनीकों का उपयोग कर इसे खास बनाया है।
पुराने मॉडल पर होगी बेस्ड
बज़ार में लॉन्च होने वाली New Ather Rizta Electric स्कूटर अपने पुराने मॉडल पर बेस्ड होने वाली है। इस स्कूटर का डिज़ाइन 450 सीरीज़ के विपरित मॉडुलेट किया गया है। हाालंकि कंपनी इसे नए दृष्टिकोण के साथ मार्केट में लॉन्च करेगी। भारतीय बज़ारों में ये स्कूटर प्राइस के मामले में काफी कम होने वाला है। ATHER के द्वारा इसमें कई कलर ऑप्शन भी मौजूद होंगे, जो इसे स्टाइलिश दिखने के लिए मदद करेंगे।
बेहतरीन टॉप स्पीड
New Ather Rizta Electric में शानदार क्वालिटी के बैट्री का प्रयोग किया जाएगा। रिपोर्ट्स के मुताबिक स्कूटर की टॉप स्पीड 150 किलोमीटर तक होने वाली है। डिस्क ब्रेक के साथ इसका कॉबिनेशन होने वाला है। खास बात ये है कि स्कूटर ग्राहकों के बजट में रहेगा। फिलहाल प्राइस और फीचर्स को लेकर कंपनी ने कोई भी आधिकारिक सूचना नहीं दी है।