ये है सलमान खान का जबरा फैन, सौ-सौ बार देखता है फिल्में, एक्टर से मिले बगैर नहीं करेगा शादी

सेलीब्रिटीज को लेकर उनके फैंस में दीवानगी हद से ज्यादा होती है। फैंस अपने फेवरेट एक्टर या एक्ट्रेस को भगवान का दर्जा तक दे देते हैं। ऐसे ही एक फैन हैं मोहम्मद युसूफ, जो बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान के बहुत बड़े फैन हैं। इस फैन की दीवानगी का अंदाजा आप इसी से लगा लीजिये कि इन्होंने कसम खा रखी है कि जब तक ये सलमान खान से एक बार मिल नहीं लेते, तब तक शादी ही नहीं करेंगे।

सलमान खान का जबरा फैन
WhatsApp Group (Join Now) Join Now
Telegram Group (Join Now) Join Now

मोहम्मद युसूफ उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद के मझोला थाना अंतर्गत मंगुपुरा रहने वाले हैं और सलमान खान के लिये उनके दिल में काफी प्यार है और यही वजह है कि उन्होंने ठान रखा है कि वे शादी तब ही करेंगे, जब वे सलमान खान से एक बार मिल लेंगे। आप भी किसी ना किसी एक्टर या एक्ट्रेस के फैन होंगे और आपने उनकी फिल्में कई बार देखी होंगी, लेकिन क्या आपने अपने फेवरेट एक्टर या एक्ट्रेस की फिल्म को 100 बार देखा है। मोहम्मद युसुफ ने ऐसा किया है।

100 से ज्यादा बार देख चुके हैं एक्टर की कई फिल्में

उन्होंने बताया है कि वे सलमान खान की कई फिल्मों को 100 से ज्यादा बार देख चुके हैं। इतना ही नहीं कई सिनेमाघरों ने उन्हें इतनी ज्यादा बार फिल्में देखने के लिये अवॉर्ड्स भी दिये हैं। मोहम्मद युसुफ सलमान खान के लिये हर दिन एक डायरी में काफी कुछ लिखते हैं। मोहम्मद युसुफ गाड़ियां बेचने और खरीदने का काम करते हैं।

21 जनवरी को जायेंगे मुंबई

उन्होंने अपनी हथेली पर सलमान खान के नाम का एक टेटू भी बनवा रखा है, जिस पर लिखा है सलमान खान I LOVE YOU। मोहम्मद युसुफ सलमान खान से काफी पहले से मिलना चाहते हैं, लेकिन उनके पिता की बीमारी की वजह से वे अपने सपना अब तक पूरा नहीं कर पाये हैं। हालांकि, अब मोहम्मद यूसुफ आगामी 21 जनवरी 2023 को मुंबई जाने वाले हैं अपने फेवरेट एक्टर से मिलने।

युसुफ बताते हैं कि बीमार पिता की देखभाल के चलते वे अब तक सलमान खान से मिलने का अपना सपना पूरा नहीं कर पाये हैं, लेकिन अप उन्होंने अपना ये अधूरा सपना पूरा करने का पूरा मन बना लिया है। वे जल्द ही सलमान खान सो मिल कर आयेंगे और फिर अपना घर बसा लेंगे।

सलमान खान के अपकमिंग प्रोजेक्ट्स

बात करें सलमान खान के अपकमिंग प्रोजेक्ट्स की, तो एक्टर इस साल ईद पर रिलीज होने वाली किसी का भाई किसी की जान में नजर आने वाले हैं। इसके अलावा वे टाइगर-3, पठान और बजरंगी भाईजान-2 में भी दिखने वाले हैं।

error: Alert: Content selection is disabled!!