अब गरीब भी बनेगा अमीर, मात्र 5400 रुपये का निवेश बना देगी करोड़पति, यहां जानिए कैसे?

हर व्यक्ति का सपना होता है कि वह एक दिन करोड़पति जरूर बने लेकिन यह चीज इतनी आसान नहीं होती जितना हम सोचते हैं किंतु अगर हम आर्थिक अनुशासन को फॉलो करें तो हम इस मुकाम को भी हासिल कर सकते हैं।

Best SIP Invest

सिस्टमैटिक इंवेस्टमेंट प्लान यानि कि एसआईपी आपको रेगुलर इंटरवल पर एक फिक्स अमाउंट इंन्वेस्ट करने की अनुमति देता है। एसआईपी का समय आप अपने हिसाब से डेली, वीकली या फिर मंथली चुन सकते हैं।

स्टैंडर्ड एसआईपी इंवेस्टर्स के लिए काफी फायदेमंद है तो स्टेप-अप एसआईपी आपके इन्वेस्टमेंट अमाउंट में बढ़ोतरी करता है। इसमें आपकी इनकम बढ़ने पर इंवेस्टमेंट अमाउंट को बढ़ाना शामिल होता है। यह रणनीति कंपाउंडिंग की पावर के जरिए आपके रिटर्न को अधिकतम करती है। आज के आलेख में हम आपको SIP प्लान के जरिए करोड़पति बनने की प्रक्रिया से अवगत कराएंगे।

SIP के जरिए 1 करोड़ रुपए कैसे हासिल करें?

SIP के जरिए एक करोड़ रुपए हासिल करने की स्ट्रैटजी को एक उदाहरण से समझते हैं। यदि आप 12 फीसदी एनुअल इंटरेस्ट रेट पर 5,400 रुपए प्रति माह के साथ एक एसआईपी शुरू करते हैं, तो 20 साल के बाद आपके पास 49.6 लाख रुपए होंगे।

इसी SIP में अगर आप हर साल अपना इन्वेस्टमेंट 5 फीसदी बढ़ाते हैं तो आप दूसरे साल में 5,670 रुपए प्रति माह और तीसरे साल में 5,953.5 रुपए प्रति माह का इंन्वेस्ट करेंगे। इसका मतलब 20 साल बाद यह 5 फीसदी एनुअल ग्रोथ आपके इंवेस्टमेंट को 68.87 लाख रुपए तक बढ़ाएगी।

इसी तरह अगर आप हर साल अपना एसआईपी 8 फीसदी बढ़ाते हैं तो 20 साल बाद आपके पास 85.92 लाख रुपए होंगे जबकि एसआईपी को सालाना 10 फीसदी बढ़ाने पर 20 साल बाद 1.06 करोड़ रुपए मिलेंगे।

इस उदाहरण से साफ है कि अगर आप अपने 5,400 रुपए प्रति माह के इंवेस्टमेंट को हर साल 10 फीसदी बढ़ाते हैं, तो अगले 20 साल में आप अपना करोड़पति बनने का सपना पूरा कर सकते हैं।

संपत्ति में तेज बढ़ोतरी

स्टेप-अप एसआईपी चुनने की सबसे बड़ी वजह अपनी संपत्ति को तेजी से बढ़ाना है। अगर आप लंबे समय के लिए इंन्वेस्ट करते हैं तो म्यूचुअल फंड अच्छा रिटर्न दे सकते हैं। इनवेस्टर्स अक्सर बच्चों की पढ़ाई, शादी, संपत्ति खरीदने या फिर रिटायरमेंट जैसे टारगेट के लिए एसआईपी का उपयोग करते हैं।

महंगाई का मुकाबला

एक स्टेप-अप एसआईपी फायदेमंद है क्योंकि यह महंगाई का मुकाबला करता है। इसके साथ ही यह सैलरी इंक्रीमेंट की तरह इनकम में बढ़ोतरी के साथ आपकी सेविंग्स को सुनियोजित करता है।

इनकम बढ़ोतरी

कई लोगों को एनुअल सैलरी हाइक मिलती है इसलिए फाइनेंशियल एडवाइजर्स हर साल आपको एसआईपी अमाउंट बढ़ाने की सलाह देते हैं।

स्टेप-अप एसआईपी के लिए जरूरी बातें

इनकम स्टेबिलिटी

स्टेप-अप एसआईपी के पीछे सोच यह है कि आपकी इनकम हर साल बढ़ेगी। यदि आप परसेंटेज-बेस्ड स्टेप-अप एसआईपी चुनते हैं तो आपको कैश फ्लो को एडजस्ट करने की जरूरत होगी। हालांकि नौकरी छूटने या परिवार के किसी मेंबर की इनकम कम होने पर एसआईपी अमाउंट को सालाना बढ़ाना मुश्किल हो सकता है।

लॉन्ग-टर्म कमिटमेंट

अगर आप हर साल अपना एसआईपी इन्वेस्टमेंट बढ़ाना बंद कर देंगे तो इसका असर आपके कुल रिटर्न पर पड़ेगा। हालांकि, यदि आप इसे बढ़ाना जारी रखते हैं, तो आपको लंबे समय में अच्छा लाभ मिलेगा। यदि आपकी इनकम उम्मीद से ज्यादा बढ़ जाती है तो आप अपनी एसआईपी को एक बड़ी राशि तक बढ़ा सकते हैं। इससे आप अपने टारगेट तक जल्दी पहुंच सकने में सफल हो जाएंगे।

WhatsApp चैनल ज्वाइन करें