MI vs PBKS: इन 4 गलतियों की वजह से पंजाब से हारी मुंबई इंडियंस, सचिन के लाडले ने की सबसे बड़ी गलती

मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) और पंजाब किंग्स (Punjab Kings) के बीच आईपीएल 2023 का 31वां मुकाबला वानखेड़े स्टेडियम में खेला गाया है। उस मैच में दोनों टीमों की तरफ से खूब रन बने हैं, लेकिन अंत में पंजाब को 13 रनों से जीत मिली है, इस वजह से उनकी टीम को अंक तालिका में फायदा हुआ है।

MI vs PBKS

इस मुकाबले में मुंबई इंडियंस (MI) टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। उसके बाद पंजाब किंग्स (PBKS) बल्लेबाजी करती हुई 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 214 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया, फिर एमआई की टीम 20 ओवर में 6 विकेट खोकर सिर्फ 201 रनों तक पहुंच पाई। इसी वजह से उन्हें 13 रनों से हार का सामना करना पड़ा है। उस मुकाबले के दौरान मुंबई इंडियंस की तरफ से कई गलतियां हुई है, जिस वजह से उन्हें हार का सामना करना पड़ा है तो चलिए अब हम उन गलतियों के बारे में जानते हैं।

1. अर्जुन तेंदुलकर को 31 रन लुटाना

मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा इस मैच के दौरान 16वां ओवर गेंदबाजी के लिए अर्जुन तेंदुलकर को भेजा, लेकिन उस दौरान उन्होंने 31 रन लुटा दिए। अर्जुन उस ओवर में इतने रन नहीं दते तो पंजाब 214 तक नहीं पहुंच पाती।

2. चावला से चौथा ओवर न करवाना

इस मुकाबले में पीयूष चावला तीन ओवर की गेंदबाजी की है जिसमे उन्होंने 15 रन खर्च किया है, इसके अलावा उन्होंने दो विकेट भी चटकाया है। अगर रोहित चावला को चौथा ओवर करने का मौका देते तो शायद पंजाब किंग्स 200 से अधिक रन नहीं बना पाती।

3. ईशान किशन का फ्लॉप होना

इस मुकाबले में मुंबई इंडियंस के फैंस को ईशान किशन से बहुत ज्यादा उम्मीदें थी, लेकिन उनका बल्ला पूरी तरह खामोश रहा। ईशान किशन पंजाब के खिलाफ चार गेंदों पर सिर्फ एक रन बना पाए। अगर उनका बल्ला चलता तो मुंबई इंडियंस वह मुकाबला जीत सकती थी।

4. सूर्यकुमार का आउट हो जाना

पंजाब के खिलाफ सूर्यकुमार अच्छी बल्लेबाजी कर रहे थे, इस वजह से उन्होंने 26 गेंदों पर 57 रन बनाए हैं। लेकिन 18वें ओवर की चौथी गेंद पर वो आउट हो गए, इसी वजह से मुंबई इंडियंस को हार का सामना करना पड़ा। अगर सूर्यकुमार आउट नहीं होते तो वह मैच किसी भी तरह एमआई जीत जाती।