MG Cyberster Electric Car: फॉर्च्यूनर से भी कम कीमत में मार्केट में लॉन्च हुई MG की इलेक्ट्रिक स्पोर्ट्स कार। लॉन्च होते ही मार्केट में तहलका मच गया है। इस कार का डिजाइन तो जबरदस्त है ही इसके अलावा इस गाड़ी की स्पीड और ड्राइविंग रेंज भी जबरदस्त है।
यदि आप भी यह कार लेना चाहते हैं तो आइए आपको इसकी कीमत, रेंज और फीचर्स के बारे में विस्तृत जानकारी देते हैं। MG Cyberster एक स्पोर्ट्स कार है जिसकी कीमत बहुत कम है। इसी के साथ यह दुनिया की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक स्पोर्ट्स कार बन गई है।
MG Cyberster Electric Car के फीचर्स
एमजी मोटर्स ने अपनी सस्ती इलेक्ट्रिक स्पोर्ट्स कार लॉन्च कर दी है। मार्केट में इस दो डोर वाली MG Cyberster की तीन वेरिएंट उपलब्ध है पहला ग्लैमर एडिशन, दूसरा स्टाइल एडिशन और तीसरा Pioneer Edition।
इस इलेक्ट्रिक कार में 77 kWh की बैटरी भी दी गई है जो 536bhp की ड्यूल मोटर सेटअप के साथ आती है। इतना ही नहीं इसमें 725 Nm का टॉर्क जनरेट करने की क्षमता दी गई है। यदि इस गाड़ी की टॉप स्पीड की बात करूं तो यह कार केवल 3.2 सेकंड में 100 Km/h की रफ्तार आसानी से पकड़ लेती है।
RWD 501 वेरिएंट में 64 kWh की बैटरी लगाई गई है जो सिंगल मोटर के साथ 310bhp और 475Nm का टॉर्क जनरेट करती है। बैटरी बैकअप की बात करें तो यदि एक बार फुल चार्ज होती है तो यह गाड़ी 502Km की रेंज देने में सक्षम है।
RWD 580 वेरिएंट में 77 kWh की बहुत बड़ी बैटरी दी गई है जो सिंगल motor Rd सेटअप के साथ लेस है। इस वेरिएंट की स्पीड की बात करें तो यह 4.2 सेकंड में 100 km/h की रफ्तार पकड़ लेती है।
AWD 520 वेरिएंट में 77 kWh की बैटरी लगाई गई है। इस वेरिएंट में दो मोटर सेटअप दी गई है जो 536bhp और 725Nm का टॉर्क जनरेट करती है। यदि इस गाड़ी को एक बार फुल चार्ज करते हैं तो यह 502 km की यात्रा की जा सकती है। स्पीड की बात करूं तो यह 3.2 सेकंड में 100 km/h की रफ्तार पकड़ने में सक्षम है।
MG Cyberster Electric Car की कीमत
MG Motors की इस इलेक्ट्रिक कार की कीमत 36,95,207 रुपये हैं। जब इस कार को लॉन्च किया गया था, तब इसकी कीमत 3,00,000 चीनी युआन रखी गई थी। इस गाड़ी के ग्लैमरस एडिशन RD 501 की कीमत लगभग ₹36,95,207 तय की गई है। वहीं, इसके स्टाइल एडिशन RWd 580 की कीमत लगभग 39 लाख तय किया गया है। यदि Pioneer Edition AWD 520 की बात करें तो इसकी कीमत तकरीबन 41.5 लाख रुपये रखा गया है।