पंजाब किंग्स ने छोड़ा साथ तो हुआ निराश, अब टी20 में हैट्रिक लेकर रचा इतिहास, बनाया ये खास रिकॉर्ड

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में बहुत सारे क्रिकेटर्स पंजाब किंग्स (Punjab Kings) के लिए खेले हैं जिसमे से कुछ ने शानदार प्रदर्शन किया है, वहीं कुछ बेहतर खेल दिखाने में कामयाब नहीं हुए। इस वजह से उन्हें टीम से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया, लेकिन बाद में उन्होंने अच्छी प्रदर्शन से सबका ध्यान अपनी तरफ खींचा।

Matt Henry IPL

अब ऐसा ही एक खिलाड़ी चर्चा का विषय बना हुआ है जो एक समय आईपीएल में पंजाब किंग्स (PBKS) का हिस्सा हुआ करता था, उसने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में हैट्रिक विकेट लेकर सबका ध्यान अपनी तरफ आकर्षित किया है।

इस गेंदबाज ने लिया हैट्रिक विकेट

इन दिनों न्यूजीलैंड की टीम पाकिस्तान दौरे पर है जहां 5 टी20 मैचों की एक सीरीज खेली जा रही है जिसका पहला मुकाबला शुक्रवार को लाहौर में खेला गया। उस मैच में न्यूजीलैंड के 31 वर्षीय तेज गेंदबाज मैट हेनरी (Matt Henry) ने हैट्रिक विकेट चटकाया है।

उस मुकाबले में जब पाकिस्तान की टीम बल्लेबाजी कर रही थी, तब कप्तान टॉम लैथम ने मैट हेनरी को 13वां ओवर गेंदबाजी के लिए भेजा। फिर हेनरी ने उस ओवर की पांचवीं गेंद पर शादाब खान को टॉम लैथम के हाथों कैच आउट करवाया। उसके बाद छठी गेंद पर इफ्तिखार अहमद को भी पवेलियन का रास्ता दिखा दिया। इस तरह उन्होंने उस ओवर में लगातार दो विकेट झटक दिए।

उसके बाद कप्तान टॉम लैथम ने 19वें ओवर में मैट हेनरी को फिर से गेंदबाजी के लिए भेजा। उस ओवर की पहली गेंद पर हेनरी ने शाहीन अफरीदी को भी आउट कर दिया। इस तरह उन्होंने अपने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में पहली बार हैट्रिक विकेट लिया। लेकिन अब सवाल उठता है कि मैट हेनरी ने कौनसा रिकॉर्ड बनाया है तो चलिए अब हम आपको इसके बारे में भी बताते हैं।

ऐसा करने वाले बने न्यूजीलैंड के चौथे गेंदबाज

पकिस्तान के खिलाफ पहले टी20 मैच में मैट हेनरी (Matt Henry) हैट्रिक विकेट लेते ही न्यूजीलैंड की तरफ टी20 क्रिकेट में लगातार तीन विकेट लेने वाले चौथे गेंदबाज बन गए हैं। इससे पहले साल 2009 में जैकब ओरम ने श्रीलंका के खिलाफ लगातार तीन विकेट चटकाया था, फिर उसके बाद 2010 में टिम साउदी ने भी यह कारनामा किया था। लेकिन उसके 12 सालों के बाद पिछले साल माइकल ब्रेसवेल आयरलैंड के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट हैट्रिक विकेट लिया है, अब उन सबके बाद इस सूची में मैट हेनरी का भी नाम जुड़ गया है।

आईपीएल में पंजाब किंग्स का रह चुके हैं हिस्सा

साल 2017 के आईपीएल से पहले पंजाब किंग्स ने मैट हेनरी को 50 लाख रुपये में ख़रीदा था। उसके बाद उन्हें पंजाब के लिए सिर्फ दो मैच खेलने का मौका मिला, जिसमे उनके हाथ सिर्फ एक विकेट लगी। लेकिन फिर पंजाब ने हेनरी को कभी भी खेलने का मौका नहीं दिया और बाद में रिलीज कर दिया, तब से वो इस लीग में किसी भी टीम का हिस्सा नहीं है। इस वजह से कहीं न कही मैट हेनरी निराश भी होंगे।

इंटरनेशनल क्रिकेट में मैट हेनरी का प्रदर्शन

मैट हेनरी (Matt Henry) न्यूजीलैंड के लिए 21 टी20 मैचों की 41 पारियों में 37.35 की औसत से 72 विकेट चटकाए हैं। उसके बाद 67 ओडीआई मैचों की 65 पारियों के दौरान गेंदबाजी करते हुए 25.05 की अच्छी औसत के साथ 119 विकेट झटके हैं। इसके अलावा मैट हेनरी न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के लिए 8 टी20 मैचों की 8 पारियों में 25.60 की एवरेज से 10 विकेट अर्जित करने में कामयाब रहे हैं।

x
WhatsApp चैनल ज्वाइन करें