Maruti की इस कार ने बलेनो और स्विफ्ट को छोड़ा पीछे, बिक्री के मामले में निकली आगे, 34 किलोमीटर की देती है माइलेज

भारत में लगातार छोटी कारों की डिमांड बढ़ती जा रही है, इसकी वजह ये है कि भीड़ या ट्रैफिक में ये कारें चलाने में काफी Easy रहती हैं। देश में मारुति सुजुकी की कारें सबसे ज्यादा Sell की जाती हैं क्योंकि कंपनी ग्राहकों की जरूरत को ध्यान में रखते हुए आए दिन नए-नए मॉडल भारतीय ऑटोमोबाइल मार्केट में उतारा करती है।

Maruti Suzuki Wagon r

इस समय मारुति सुजुकी, स्विफ्ट और बलेनो की डिमांड काफी ज्यादा है, लेकिन कंपनी की वैगन-R अभी भी टॉप सेलिंग मॉडल की लिस्ट में सबसे ऊपर है। आईए जानते हैं क्या कहती है पिछले महीने की सेल्स रिपोर्ट :-

Wagon-R है टॉप सेलिंग कार

मारुति सुजुकी की Wagon-R की पिछले महीने की सेल्स रिपोर्ट पर गौर करें तो फरवरी 2024 में कंपनी ने 19,412 यूनिट्स कारों की बिक्री की गई थी। जबकि बात करें पिछले साल की तो फरवरी 2023 में ये आंकड़ा था 16,879 यूनिट का। वही बलेनो की पिछले महीने 17,517 यूनिट्स की बिक्री हुई थी और स्विफ्ट की 13,165 यूनिट्स की बिक्री हुई थी। इस तरह से देखा जाए तो बेस्ट सेलिंग कार के रूप में वैगन-आर का नाम सामने आ रहा है। 

क्यों पसंद की जा रही है मारुति वैगन-आर

Maruti WagonR में तगड़े फीचर्स की वजह से ग्राहक इसे खूब पसंद करते हैं। इसकी सबसे बड़ी खूबी ये है कि बैठने के लिए इसमें सबसे ज्यादा स्पेस मिल जाता है। स्पोर्टी लुक होने की वजह से यह कार SUV जैसी फीलिंग देती है। इसकी ड्राइविंग सीट की हाईट ऊंची है जिस वजह से आगे की विजिबिलिटी काफी अच्छी बनती है। 

इंजन है दमदार

इस कार में दो इंजन ऑप्शन मिल जाएंगे। साथ ही इसमें सीएनजी का भी ऑप्शन दिया गया है। बात करें माइलेज की तो सीएनजी मोड पर ये कार 34.05 किलोमीटर प्रति किलोग्राम का माइलेज देती है। जबकि पेट्रोल वेरिएंट पर ये कार 25.019 किलोमीटर प्रति लीटर तक का माइलेज देती है। इस कार में 1 लीटर और 1.02 लीटर का पेट्रोल इंजन का विकल्प दिया गया है। 

ग्राहकों की सेफ्टी का भी ख्याल

ग्राहकों की सुरक्षा के दृष्टिकोण से ये कार काफी अच्छी है। इसमें दो एयरबैग्स, एंटीलॉक ब्रेकिंग सिस्टम और डिस्क ब्रेक जैसे सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं। 

बजट फ्रेंडली कार

बजट फ्रेंडली होने की वजह से मारुति वैगन आर को लोग काफी पसंद करते हैं। इस कार की एक्स शोरूम कीमत है 5.5 लाख रुपए। इसमें फाइनेंस की सुविधा भी दी जा रही है।