फोर व्हीलर गाड़ियों में मारुति का क्रेज कभी कम नहीं होता। यही वजह है कि कंपनी ग्राहकों के उत्साह व भरोसे को कायम रखते हुए समय-समय पर एक से बढ़कर एक चार पहिया गाड़ियां मार्केट में लॉन्च करती रहती है। इसी क्रम में पिछले ही वर्ष कंपनी ने अपनी SUV Maruti Grand Vitara लॉन्च की। नवंबर 2023 में मार्केट में आते ही यह कार टॉप 20 की बेस्ट सेलिंग में 18वां स्थान हासिल करने में कामयाब रही।
आपकी जानकारी के लिए बता देण कि Maruti Grand Vitara की वार्षिक बिक्री की दर 79% रही, क्योंकि नवंबर 2022 में इस कार की 4,433 यूनिट्स सेल हुई। वहीं नवंबर 2023 में बिक्री का आंकड़ा 7,937 यूनिट तक पहुंच गया। इस प्रकार यह वर्ष की 11वीं सबसे ज्यादा बिकने वाली SUV कार बन गई। आज की लेख में हम आपको मारुति सुजुकी की इस सुपर डुपर एसयूवी के फीचर्स और कीमत की जानकारी से अवगत कराने जा रहे हैं।
Maruti Grand Vitara की बेहतरीन इंजन
इस कार में 1.5 लीटर पेट्रोल माइल्ड-हाईब्रिड (103PS), 1.5 लीटर पेट्रोल स्ट्रांग-हाईब्रिड (116PS) व 1.5 लीटर पेट्रोल – CNG (87-83PS) इंजन का विकल्प मिल सकता है। साथ ही कंपनी आपको इसके माइल्ड – हाईब्रिड इंजन के साथ 5-स्पीड मैनुअल व 6- स्पीड ऑटोमेटिक गियर बॉक्स का ऑप्शन देगी।
Maruti Grand Vitara की शानदार माइलेज
मारूति की इस SUV का मुख्य आकर्षण इसका जबरदस्त माइलेज है। कंपनी का दावा है कि इसके स्ट्रांग हाइब्रिड पावर ट्रेन में 27.97 किमी प्रति लीटर का माइलेज व सीएनजी वेरिएंट में 26.6 किमी प्रति Kg का माइलेज मिलेगा। कंपनी ने अपनी इस कार को ऑल व्हील ड्राइव सुविधा से लैस किया है। पर यह विकल्प इसके माइल्ड हाइब्रिड वेरिएंट में ही उपलब्ध होगा। मारुति ने अपने इस एसयूवी को सिग्मा, डेल्टा, डेल्टा+, अल्फा व अल्फा+ ट्रिम में लॉन्च किया है।
Maruti Grand Vitara की बेहतरीन फीचर्स
मारुति की इस दमदार कार में कई दमदार फीचर्स देखने को मिल जाते हैं। कंपनी ने इस कार में 360 डिग्री कैमरा, Ambient Lighting, वायरलेस स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, 9 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, Panoramic Sunroof, डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले और Ventilated seats सहित कई आधुनिक फीचर्स दी है।
Maruti Grand Vitara की कीमत
मारूति सुजुकी ने अपनी इस SUV की एक्स शोरूम मूल्य 10.70 लाख रुपए से लेकर 19.99 लाख रुपए तक निर्धारित की है। जो लोग अधिक पैसा खर्च नहीं कर सकते हैं उन्हें इस कार की बेस वेरिएंट खरीदनी चाहिए, जिसकी एक्स शोरूम प्राइस 10.70 लाख रुपए है। फिलहाल दिल्ली में Maruti Grand Vitara के बेस वेरिएंट की ऑन रोड प्राइस 12,30,064 रुपये है।