Maruti Ertiga का खात्मा कर देगी Citroen की ये 7 सीटर कार, फीचर्स जानकर तुरंत बना लेंगे खरीदने का मन, जानिए कीमत

जब कभी भी 7 सीटर फैमिली कार की बात होती है तो लोगों के मुंह पर सबसे पहला नाम मारुति अर्टिगा का आता है। मारुति अर्टिगा पिछले कई सालों से 7 सीटर सेगमेंट की सरताज बनकर मार्केट पर छाई हुई है। लोग इसे व्यक्तिगत और व्यावसायिक दोनों ही तरह से खरीदना बहुत पसंद करते हैं। बात अगर अर्टिगा की सेल्स की की जाए तो जनवरी 2024 में अर्टिगा की 14,632 यूनिट्स की बिक्री हो चुकी है।

Citroen C3 Aircross

लेकिन अब मारुति अर्टिगा को मार्केट में चुनौती देने के लिए एक नई कार आ चुकी है। फ्रांस की कार निर्माता कंपनी Citroen भारत में अपनी 7 सीटर एसयूवी C3 एयरक्राॅस (C3 Aircross) की बिक्री शुरू कर रही है जो कि भारतीय बाजारों में मारुति अर्टिगा को सीधी टक्कर देगी।

आज़ के आलेख में हम आपको इस अत्याधुनिक तकनीक से लैस SUV के मुख्य फीचर्स और कीमत से संबंधित जानकारी से अवगत कराएंगे। यदि आप भी अपनी फैमिली के लिए 7 सीटर SUV लेने की योजना बना रहे हैं तो हमारे आलेख को अंत तक पढ़ना आपके लिए उपयोगी साबित हो सकता है।

C3 Aircross की खासियत

इस नई एसयूवी C3 एयरक्रॉस की शुरुआती कीमत 9.99 लाख रुपए एक्स शोरूम से शुरू होती है। इसके टॉप वैरियंट की कीमत 12.10 लाख एक्स शोरूम तक जाती है। कंपनी के द्वारा इसे तीन ट्रिम यू प्लस और मैक्स में लॉन्च किया गया है। यह कार पांच और सात सीटर कॉन्फ़िगरेशन में आती है जिसमें 7 सीटर कंफीग्रेशन से क्रमशः तीसरी लाइन की सीटों को आसानी से हटाया भी जा सकता है।

इंजन व अन्य फीचर्स

इस कार में कंपनी ने 1.2 लीटर का टर्बो पैट्रोल इंजन दिया है जो कि 110bhp की पावर और 190 nm का टॉर्क भी जनरेट करता है। यह कार केवल मैनुअल ट्रांसमिशन में ही लॉन्च की गई थी लेकिन अब कंपनी इसके ऑटोमेटिक वर्जन को भी लॉन्च करना चाहती है। कंपनी ने यह भी दावा किया है कि यह इंजन फ्यूल एफिशिएंट है जो 18.5 किलोमीटर तक की माइलेज आसानी से देने में सक्षम होगा।

कहां तक तक टक्कर दे सकेगी C3 Aircross अर्टिगा को?

विशेषज्ञों की माने तो तुलनात्मक रूप से इंजन व परफॉर्मेंस में Citroen C3 एयरक्राॅस अर्टिगा से बेहतर हो सकती है। लेकिन अर्टिगा के बेस ट्रिम में मौजूद कुछ जरूरी फीचर्स C3 एयरक्राॅस में उपलब्ध नहीं हैं। जैसे इस कार में 10.2 इंच टच स्क्रीन, स्पीकर, रिवर्स कैमरा, रियर वाइपर रियर डिफाॅगर व यूएसबी चार्जर मौजूद नहीं है। इन कर्मियों के बावजूद C3 एयरक्राॅस अर्टिगा को चुनौती देने की प्रबल दावेदार है।

x
WhatsApp चैनल ज्वाइन करें