Loan का गारंटर बनने वाले हो जाए सावधान, इन बातों का रखें खास ध्यान, वरना होगा बड़ा नुकसान

Loan Guarantor Tips: इंसान अपनी लाइफस्टाइल को मेनटेन करने के लिए लोन लेते हैं.। लोन लेना आज के समय में आसान नहीं है और जिन्हें लोग लेना होता है उन्हें कोई ना कोई गारंटर जरूर चाहिए होता है। लोन का गारंटर उस शख्स को कहा जाता है, जिसपर कर्जदार के कर्ज नहीं चुकाने की हालत में कर्ज चुकाने की कानूनी जिम्मेदारी होती है। इसका मतलब है कि यदि कर्जदार लोन नहीं चुका पाता है तो लोन गारंटर को उस कर्ज का भुगतान करना होता है।

Loan Guarantor Tips

अगर आपको भी लोन लेना है या फिर आप किसी के लोन गारंटर बन रहे हैं तो आपको सावधान रहना चाहिए। अगर लोन गारंटर किसी अपने का बनना है तो भी आपको कुछ बातों का ख्याल जरूर रखना चाहिए। चलिए आपको उन बातों के बारे में विस्तार से बताते हैं।

लोन गारंटर बनने से पहले इन बातों का रखें ख्याल (Loan Guarantor Tips)

लोन चुकाने की कानूनी जिम्मेदारी: भले ही लोन गारंटर की भूमिका कर्जदार से अलग हो, मगर बैंक या वित्तीय संस्थान के नजरिए से गारंटर की लोन चुकाने की समान कानूनी जिम्मेदारी होती है। इसलिए आपको भी कुछ दस्तावेज जमा करने होते हैं। बतौर गारंटर आपको आय प्रमाण, और अपने एसेट जैसी जरूरी जानकारी बैंक या वित्तीय संस्थान को मुहैया करानी होती है। इसके निरीक्षण के बाद बैंक तय करता है कि आप गारंटर बनने के योग्य हैं या नहीं। बैंक जानना है चाहता है कि मुख्य कर्जदार के फेल हो जाने पर आप कितने सक्षम हैं।

क्रेडिट रिपोर्ट पर असर: अगर आप किसी के लोन के गारंटर बनते हैं, तो यह आपकी क्रेडिट रिपोर्ट में दर्शाया जाता है। इसका अर्थ यह कि लोन डिफॉल्ट होने पर आपके क्रेडिट स्कोर पर भी असर पड़ेगा। इसका एक अर्थ यह भी है कि ऐसी स्थिति में आपकी कर्ज लेने की क्षमता प्रभावित होगी।

निजी संपत्ति पर असर: अगर आप किसी लोन के गारंटर हैं और मुख्य कर्जदाता द्वारा वह लोन डिफॉल्ट कर दिया जाता है, तो बैंक अपना कर्ज वसूलने के लिए पहले मुख्य कर्जदाता की संपत्ति की बिक्री/नीलामी करेगा। इससे पहले बैंक गारंटर से पूछेगा कि क्या वह उस कर्ज को चुकाने में सक्षम हैं।

जानकारी के लिए बता दें, गारंटर की भूमिका को हल्के में लेना काफी भारी साबित हो सकता है। याद रहे अगर आप किसी लोन के गारंटर हैं, तो आपके पास पीछे हटने के काफी सीमित विकल्प ही खुले रहते हैं, जिसमें वित्तीय संस्थान या बैंक की भूमिका अधिक हो जाती है।

WhatsApp चैनल ज्वाइन करें