LIC Scheme with Low Investment: वैसे तो एलआईसी में एक से बढ़कर एक स्कीम जिनसे लोगों को फायदा पहुंचता है। एलआईसी इनवेस्टमेंट प्लान भी चलाती है जिसमें जोखिम का रिस्क कम होता है और बेहतरीन रिटर्न भी मिल जाता है। एलआईसी के जिस इनवेस्टमेंट प्लान के बारे में हम बताने जा रहे हैं उसमें आपको कम निवेश में ज्यादा रिटर्न मिलेगा और ये आपके लिए बेस्ट इनवेस्टमेंट प्लान साबित हो सकता है।
एलआईसी की इस योजना में सेविंग के साथ रिटर्न अच्छा मिल रहा है। इसमें बच्चों, महिलाओं, बुजुर्गों सभी को लाभ मिल सकता है। एलआईसी की इस योजना में निवेश थोड़ा करें और मैच्योरिटी पर ज्यादा रिटर्न मिल सकता है। चलिए बताते हैं क्या है इस योजना में अच्छी बात?
एलआईसी का इनवेस्टमेंट प्लान (LIC Scheme with Low Investment)
एलआईसी की एक ऐसी स्कीम के बार में हम आज बता रहे हैं जो एलआईसी जीवन आनंद पॉलिसी के नाम से आई है। इस इनवेस्टमेंट प्लान में हर दिन 45 रुपये का निवेश करना होगा और मैच्योरिटी के बाद आप 25 लाख रुपये तक का रिटर्न पा सकते हैं।
इस स्कीम के बारे में जिसने भी जाना है उसने अपनाया है। अगर आप कम प्रीमियम में बड़ा फंड इकट्ठा करना चाहते हैं तो जीवन आनंद पॉलिसी को अपना सकते हैं। ये टर्म पॉलिसी है जिसमें आप अपने हिसाब से प्रीमियम जमा सकते हैं।
एलआईसी की इस स्कीम में पॉलिसी होल्डर को एक नहीं बल्कि कई फायदे मिलते हैं। एलआईसी की इस योजना में कम से कम 1 लाख का सम एश्योर्ड मिलता है जबकि मैक्जिमम निवेश की कोई लिमिट नहीं है। एलआईसी जीवन आनंद पॉलिसी में 1358 रुपये मंथली का निवेश करना होगा जो प्रतिदिन के हिसाब से 45 लाख रुपये होता है। एलआईसी की इस पॉलिसी में आपको 25 लाख का रिटर्न मिल सकता है।
हर दिन 45 रुपये 35 सालों तक जमा करेंगे तब जाकर आपको 45 लाख रुपये मिलेंगे। एलआईसी स्कीम में हर साल 16,300 रुपये का निवेश होगा जो 35 सालों तक चलेगा तो आपकी कुल जमा राशि 5,70,500 रुपये हो जाएगी जिसमें 5 लाख का एश्योर्ड रिटर्न मिलेगा।
इसमें रिविजनरी बोनस 8.60 लाख रुपये और फाइनल बोनस 11.50 लाख रुपये जोड़ा जाएगा। इस स्कीम को अपनाकर आप बिल्कुल भी घाटे में नहीं रहने वाले, बस इसपर अमल करने से पहले आपको किसी एलआईसी एजेंट से मिलकर सही स्कीम चुननी चाहिए।