बिना ब्याहे प्रेग्नेंट हुई अजय देवगन की हीरोइन, शादी के 10 साल बाद लेना पड़ा तलाक, अब 7 साल छोटे एक्टर को कर रही डेट

Konkona Sen Sharma: कोंकणा सेन शर्मा का नाम फिल्मी दुनिया में एक बेहद प्रतिभाशाली अभिनेत्री के रुप में लिया जाता है। अपनी फिल्मों में निभाए अपने यूनिक और दमदार किरदारों से चमक दमक भरी बॉलीवुड की दुनिया में कोंकणा ने अपनी एक अलग और मजबूत पहचान बनाई है।

Konkona Sen Sharma and ajay devgan

हालांकि कोंकणा की निजी जिंदगी भी किसी फिल्म से कम नहीं है और वे हमेशा अपनी निजी जिंदगी को लेकर सुर्खियों में रहती हैं।वेक अप सीड की ये अभिनेत्री कभी बिना शादी के मां बनने, फिर शादी, फिर तलाक के लंबे अंतराल के बाद अब खुद से 7 साल छोटे अभिनेता के साथ डेटिंग की खबरों की वजह से सुर्खियों में हैं।

इस अभिनेता से की थी शादी

कोंकणा सेन शर्मा (Konkona Sen Sharma) बेहद टैलेंटेड अभिनेता रणवीर शौरी से 2007 में मिली थी।दोनों जल्द ही एक दूसरे के करीब आ गए और लिव इन में रहने लगे।रिपोर्ट के मुताबिक लिव-इन में रहने के दौरान ही कोंकणा प्रेग्नेंट हो गई थी।

इसके बाद उन्होंने 2010 में उन्होंने रणवीर से शादी कर ली।2011 में उनके बेटे हारुन का जन्म हुआ था।2015 में रणवीर और कोंकणा के रास्ते अलग हो गए।2020 में दोनों ने तलाक ले लिया था।अब खबर है कि कोंकणा रणवीर से तलाक के 3 साल बाद खुद 7 साल छोटे इस अभिनेता के प्यार में पड़ गई हैं।

7 साल छोटे अभिनेता के प्यार में कोंकणा

रिपोर्टों के मुताबिक 44 वर्षीय अभिनेत्री कोंकणा सेन शर्मा (Konkona Sen Sharma) खुद से 7 साल छोटे अभिनेता अमोल पराशर को डेट कर रही हैं।इन दोनों डॉली किट्टी और वो चमकते सितारे में एक साथ काम किया था और तभी से इन दोनों की नजदीकी बढ़ी है।

सोशल मीडिया की एक पैरोडी अकाउंट पर एक पोस्ट डाली गई थी जिसमें लिखा था कि कोंकणा ने रणवीर से अलग होने का सही फैसला लिया था।इस पोस्ट पर रणवीर ‘आई एग्री’ लिखा था।इसी के बाद से कोंकणा और अमोल के रिलेशन में होने की खबर को हवा मिली।हालांकि इन दोनों की तरफ से इस पर कोई बयान नहीं आया है।

फिल्मी सफर पर एक नजर

2005 में पेज थ्री से हिंदी सिनेमा में कदम रखने वाली कोंकणा सेन शर्मा (Konkona Sen Sharma) 2001 से बंगाली फिल्मों में मुख्य अभिनेत्री के रुप में सक्रिय हैं और दोनों ही भाषाओं में फिल्में करती हैं।उन्होंने अंग्रेजी भाषा में भी कई फिल्में की हैं।

बॉलीवुड में उनकी लोकप्रिय फिल्मों की बात करें तो ओमकारा, ट्रफिक सिग्नल, लाइफ इन मेट्रो, आजा नचले, फैशन, लक बाई चांस, वेक अप सीड, 7 खून माफ, तलवार, लिपिस्टिक अंडर माई बुर्का आदि प्रमुख हैं।कोंकणा 2 राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार और 3 फिल्म फेयर पुरस्कार जीत चुकी हैं।

WhatsApp चैनल ज्वाइन करें