इंग्लैंड के 24 वर्षीय युवा बल्लेबाज हैरी ब्रूक (Harry Brook) को इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 19वें मुकाबले में कोलकाता नाईट राइडर्स (KKR) के खिलाफ बेहतरीन शतक लगाया है। इसी वजह से उनकी टीम पहले बल्लेबाजी करती हुई 20 ओवर में चार विकेट खोकर 228 रनों के विशाल स्कोर तक पहुंचने में सफल रही।
हैरी ब्रूक इस मैच में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के लिए बतौर ओपनर खेलते नजर आए हैं और उस दौरान उन्होंने 20वें ओवर की तीसरी गेंद पर शतक पूरा किया है। इसी वजह से एसआरएच की टीम आईपीएल के मौजूदा संस्करण में सबसे बड़ा स्कोर खड़ा करने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है।
हैरी ब्रूक ने जड़ा आईपीएल 2023 का पहला शतक
कोलकाता नाईट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) के खिलाफ इस मुकाबले में हैरी ब्रूक को बतौर ओपनर खेलने के लिए भेजा गया था, फिर उन्होंने अपना कमाल दिखाना शुरू किया। इसी वजह से ब्रूक इस मैच में 55 गेंदों पर शतक पूरा किया है, जिसमे उनके बल्ले से 12 चौके और तीन गगनचुंबी निकले हैं।
हैरी ब्रूक इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में शतक जड़ने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं। इससे पहले पंजाब किंग्स के कप्तान शिखर धवन ने 99 रनों की नॉट आउट पारी खेली थी। केकेआर के खिलाफ इस मैच में शतक जड़ते ही ब्रूक ने एक बेहतरीन रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया है तो चलिए अब हम उसके बारे में जानते हैं।
हैरी ब्रूक ऐसा करने वाले बने तीसरे बल्लेबाज
इंग्लैंड के युवा बल्लेबाज हैरी ब्रूक आईपीएल में पहली बार खेल रहे हैं और इस लीग का उनका यह पहला सीजन है जिसमे उन्होंने बेहतरीन शतक लगाया है। इसी के साथ ब्रूक इंडियन प्रीमियर लीग में सनराइजर्स हैदराबाद के लिए शतक जड़ने वाले तीसरे बल्लेबाज बन गए हैं। इससे पहले डेविड वॉर्नर और जॉनी बेयरस्टो ऐसा कर चुके हैं, लेकिन अब इस सूची में ब्रूक का भी नाम जुड़ गया है।
नीलामी में मिली थी मोटी रकम
आईपीएल 2023 की नीलामी के दौरान हैरी ब्रूक को खरीदने के लिए कई टीमें पीछा पड़ी थी, जिसमे राजस्थान रॉयल्स, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच जबरदस्त टक्कर देखने को मिला था। लेकिन अंत में एसआरएच ने 13.25 करोड़ की मोटी रकम में अपने साथ जोड़ा था और अब साफ हो गया कि हैदराबाद ने ब्रूक को इतनी मोटी रकम में क्यों ख़रीदा था।