कोलकाता नाईट राइडर्स (KKR) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के बीच आईपीएल 2023 का 19वां मुकाबला ईडन गार्डन के मैदान पर खेला गया, जिसमे एसआरएच की टीम पहले बल्लेबाजी करती हुई 20 ओवर में चार विकेट खोकर 228 रनों का पहाड़ जैसा स्कोर खड़ा किया। उस दौरान हैदराबाद की तरफ से हैरी ब्रूक 55 गेंदों पर 100 रनों की नॉट आउट पारी खेली है।
229 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए केकेआर की टीम 20 ओवर में 7 विकेट खोकर सिर्फ 205 रनों तक पहुंच पाई, इस वजह से उन्हें 23 रनों से हार का सामना करन पड़ा है। उस मुकाबले के दौरान दोनों टीमों की तरफ से कई बड़े रिकॉर्ड बनते और टूटते नजर आए हैं तो चलिए अब हम उन रिकॉर्ड के बारे में जानते हैं।
1. हैरी ब्रूक (Harry Brook) इस मैच में 55 गेंदों पर 100 रनों की नॉट आउट पारी खेली है। इसी के साथ आईपीएल में वो एसआरएच (SRH) की तरफ से शतक जड़ने वाले तीसरे बल्लेबाज बन गए हैं। ब्रूक से पहले डेविड वॉर्नर और जॉनी बेयरस्टो हैदराबाद के लिए यह कारनामा कर चुके हैं।
2. केकेआर के खिलाफ मैच में शतक जड़ते ही हैरी ब्रूक इंग्लैंड के तीसरे ऐसे बल्लेबाज बन गए हैं जिन्होंने इंडियन प्रीमियर लीग में शतक लगाया है। इससे पहले जोस बटलर और जॉनी बेयरस्टो ऐसा कर चुके हैं।
3. हैदराबाद के अनुभवी तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार केकेआर के खिलाफ पहला ओवर गेंदबाजी करने के लिए आए। उस दौरान उन्होंने पहले ओवर में एक भी रन खर्च नहीं किया, इस तरह वह ओवर मेडन रहा। इसी के साथ भुवी आईपीएल 2023 में मेडन ओवर फेंकने वाले तीसरे गेंदबाज बन गए हैं। इससे पहले मार्क वुड और ट्रेंट बोल्ट ऐसा कर चुके हैं।
4. कोलकाता के ऑलराउंडर आंद्रे रसेल इस मैच में 3 विकेट चटकाए हैं, इसी के साथ वो आईपीएल में सबसे अधिक विकेट लेने के मामले में जयदेव उनादकट को पीछे छोड़ दिया है। आईपीएल में उनादकट 91 विकेट झटके हैं, लेकिन अब रसेल के नाम 92 विकेट हो गए हैं।
5. हैरी ब्रूक इस मैच में शतक जड़ते ही आईपीएल के मौजूदा सीजन में सबसे अधिक रन बनाने के मामले में राहुल त्रिपाठी को पीछे छोड़ दिया है। त्रिपाठी इस साल आईपीएल 117 रन बनाए हैं, लेकिन अब ब्रूक के नाम 119 रन हो गए हैं।
6. वरुण चक्रवर्ती सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मैच में सिर्फ एक विकेट लेने में सफल रहे हैं, लेकिन इसी के साथ वो आईपीएल के मौजूदा सीजन में सबसे अधिक विकेट लेने के मामले में मोहम्मद सिराज को पीछे छोड़ दिया है। सिराज इस साल आईपीएल में 5 विकेट झटके हैं, लेकिन अब चक्रवर्ती 6 विकेट अर्जित कर चुके हैं।
7. हैरी ब्रूक केकेआर के खिलाफ 55 गेंदों पर 100 रन बनाए हैं। इसी के साथ आईपीएल के मौजूदा सीजन में वो सबसे बड़ी पारी खेलने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। इससे पहले पंजाब किंग्स के ओपनर बल्लेबाज शिखर धवन के बल्ले से 99 रन देखने को मिले थे।
8. हैदराबाद के खिलाफ इस मैच में पावरप्ले के दौरान केकेआर के तीन विकेट गिर गए थे। इसी के साथ आईपीएल के मौजूदा सीजन में कोलकाता नाईट राइडर्स पावरप्ले के दौरान सबसे अधिक 10 विकेट खोए हैं। इस मामले में दूसरे स्थान पर दिल्ली कैपिटल्स है जिन्होंने पावरप्ले में 8 विकेट खोए हैं।
9. इस मैच में सुनील नारायण पहली गेंद पर आउट हुए हैं। इसी के साथ नारायण आईपीएल में सबसे अधिक बार डक आउट होने वाले हैं दूसरे खिलाड़ी बन गए हैं। सुनील नारायण इस लीग में 14 बार डक हुए हैं, वहीं इस मामले में पहले स्थान पर मंदीप सिंह है जो 15 बार डक आउट हो चुके हैं।
10. सनराइजर्स हैदराबाद इस मैच में पहले बल्लेबाजी करती हुई चार विकेट खोकर 228 रन बनाए हैं। इसी के साथ आईपीएल में यह एसआरएच की दूसरी सबसे बड़ी स्कोर है। इससे पहले साल 2019 में उन्होंने आरसीबी के खिलाफ दो विकेट खोकर 231 रनों का स्कोर खड़ा किया था।
11. यह मुकाबला ईडन गार्डन के मैदान पर खेला गया है, जिसमे हैदराबाद 228 रन बनाई है। इसी के साथ यह आईपीएल में ईडन गार्डन के मैदान पर यह दूसरा सबसे बड़ा स्कोर है। इससे पहले साल 2019 में मुंबई इंडियंस ने उस मैदान पर दो विकेट खोकर 232 रनों का स्कोर खड़ा किया था।
12. हैरी ब्रूक इस मैच में तेज गेंदबाजों के खिलाफ 26 गेंदों पर 253.84 की स्ट्राइक रेट से 66 रन बनाए हैं। इसके अलावा स्पिन के विरुद्ध उन्होंने 29 गेंदों पर मात्र 34 रन बना पाए हैं और उस दौरान स्पिनर के खिलाफ ब्रूक का स्ट्राइक रेट सिर्फ 117.24 का रहा है।