Jyotish Tips: क्या आप भी पैसों की समस्या से परेशान है? तो अपनी राशि के अनुसार करें ये उपाय, फिर आपके पास खुद आएगी लक्ष्मी

ऐसे बहुत से लोग हैं जो आर्थिक समस्या से जूझ रहे हैं। हिंदू धर्म में मां लक्ष्मी को धन और ऐश्वर्य की देवी माना जाता है। कहा जाता है कि इनकी कृपा से ही व्यक्ति को अन्न, वस्त्र और धन की प्राप्ति होती है। वहीं प्रत्येक मनुष्य की कामना रहती है कि उसके ऊपर मां लक्ष्मी की कृपा दृष्टि बनी रहे, लेकिन कहते है कि मां लक्ष्मी चंचला हैं।

Jyotish Tips

एक स्थान पर ठहरना उनका स्वभाव नहीं है। हालांकि यदि आप हमेशा मां लक्ष्मी की कृपा पाना चाहते हैं तो ज्योतिष के कुछ उपाय करने चाहिए। ज्योतिष शास्त्र में आपकी राशि के अनुसार कुछ छोटे छोटे से उपाय बताए गए हैं जिन्हें अपनाकर आप माँ लक्ष्मी जी की कृपा पा सकते हैं।

मेष राशि

मेष राशि वाले लोगों को हर दिन शाम के समय ॐ शं शनैश्चराय नमः का जप करना चाहिए। और शनिवार की शाम को पीपल के वृक्ष के निचे सरसों तेल का दीपक जलाना चाहिए।

वृष राशि

वृष राशि वाले लोगों को नियमित रूप से जल में हल्दी मिलाकर सूर्य को अर्ध्य देना चाहिए। और बुधवार को गणेश जी को दूर्वा चढ़ाए।

मिथुन राशि

मिथुन राशि वालों को नियमित रूप से हर सुबह हनुमान चालीसा का पाठ करना चाहिए। और हर सोमवार को शिवजी को एक लोटा जल अर्पित करें।

कर्क राशि

कर्क राशि वालों को हर शाम को माँ लक्ष्मीजी की पूजा करनी चाहिए। घी का दीपक जलाएं और माता को गुलाब का फूल अर्पित करें। हर रोज सूर्य को जल भी अर्पित करें।

सिंह राशि

सिंह राशि वाले लोगों को गणेश जी को दूर्वा चढ़ानी चाहिए और लड्डू का भोग लगाना चाहिए। रोज शाम को गणेश जी की आरती भी करें।

कन्या राशि

कन्या राशि वालो को रोज सुबह 108 बार नमः शिवाय का जप करना चाहिए, ॐ नमः शिवाय नहीं केवल नमः शिवाय। शुक्रवार को सफेद मिठाई का दान करें।

तुला राशि

तुला राशि वालों को नियमित रूप से सूर्य को सादे पानी का अर्ध्य देना चाहिए और वहीं खड़े होकर तथा बैठकर हनुमान चालीसा का पाठ करना चाहिए।

वृश्चिक राशि

वृश्चिक राशि वालो को बुधवार को गाय को हरा चारा खिलाना चाहिए या फिर हरि चीज का दान करें। इसके साथ पीतल या सोने का छल्ला दाहिने हाथ की तर्जनी उंगली में पहनें।

धनु राशि

इन लोगों को रोज सुबह ॐ शुं शुक्राय नमः का जप करना चाहिए। गुरुवार को विष्णु जी को पिले फूल चढ़ाए।

मकर राशि

मकर राशि वाले लोगों की रोज सुबह शाम हनुमान चालीसा का पाठ करना चाहिए। और साथ मे शनिवार को पीपल के नीचे सरसों तेल का दीपक जलाएं।

कुम्भ राशि

इस राशि वाले लोग नियमित रूप से सुबह सूर्य को जल में हल्दी मिलाकर अर्पित करेंगे। और एक सोने या पीतल का छल्ला दाहिने हाथ की तर्जनी उंगली में गुरुवार के दिन धारण करेंगे।

मीन राशि

मीन राशि वाले लोगों को शनिवार और मंगलवार को शाम के समय सुंदरकाण्ड का पाठ करना चाहिए। शनिवार की शाम को पीपल के नीचे सरसों तेल का दीपक जलाएं और वही खड़े होकर या बैठकर हनुमान चालीसा का पाठ करें।