Jio Internet Plan: अब 50 दिनों तक फ्री में चलेगा इंटरनेट, लेकिन इस प्लान से करना होगा रिचार्ज, देखें डिटेल्स

Jio Internet Plan: भारत में इस समय आईपीएल चल रहा है। तमाम क्रिकेट प्रशंसकों के सिर पर क्रिकेट का रोमांच सिर चढ़कर बोल रहा है। मैच शुरु होते ही कुछ लोग अपने टीवी सेट से, तो कुछ अपने मोबाइल से चिपक जाते हैं।

Jio Internet Plan

मोबाइल यूजर्स को इस दौरान इंटरनेट खत्म होने जैसी समस्या होती है। इसीलिए जियो लेकर आया है धांसू इंटरनेट प्लान (JIO Internet Plan), जो आपके लिए किसी सौगात से कम नहीं।

JIO Internet Plan में मिले शानदार ऑफर

आजकल इंटरनेट लोगों के लिए मूलभूत आवश्यकताओं की तरह ही बेहद जरूरी हो गया है। वीडियो देखने के लिए या शैक्षणिक उद्देश्य के लिए व्यक्ति इसका इस्तेमाल करता है। देश में इस समय क्रिकेट का मौसम है। इंडियन प्रीमियर लीग का 17वां संस्करण धूम मचा रहा है। ऐसे में डाटा समाप्त होने की चिंता से आप अब मुक्त हो जाइए।

दरअसल जियो इंटरनेट प्लान (JIO Internet Plan) लेकर आया है 50 दिन के लिए फ्री ब्रॉडबैंड सर्विस प्लान। अगर आपके पास जियो 5जी मोबाइल कनेक्शन है तो आप इसका लाभ उठा पाएंगे। साथ ही आपको बता दें कि इसे पोस्टपेड यानि बिल प्लान में भी परिवर्तित करवा सकते हैं। प्रीपेड या पोस्टपेड के रूप में अगर आप 12 महीने का एडवांस पेमेंट करते हैं, तो आपको यह ऑफर मिलेग।

महज इतने दिनों में JIO Internet Plan होगा क्रेडिट

जियो इंटरनेट प्लान (JIO Internet Plan) के तहत यह ब्रॉडबैंड 50 दिन के फ्री वाउचर के साथ आता है। यानि जिस दिन आपने इसे लगवाया, उसके ठीक 7 दिन बाद यह फ्री वाउचर क्रेडिट कर दिया जाएगा। आकाश अंबानी ने यह प्लान अपने कस्टमर्स को बिना किसी रुकावट के आईपीएल का पूरा लुत्फ उठाने के लिए लॉन्च किया है।

जानकारी के लिए बता दें कि जियो इंटरनेट प्लान (JIO Internet Plan) का ये फ्री वाउचर 2 साल के लिए वैलिड रहता है। यानि आप इसे अपने बिल में भी एडजस्ट करवा सकते हैं। यह ऑफर सीमित समय के लिए है। आप 30 अप्रैल, 2024 तक इस प्लान का लाभ उठा सकते हैं। इसकी मदद से आप सुपरफास्ट इंटरनेट का अनुभव कर सकेंगे।

x
WhatsApp चैनल ज्वाइन करें