गरीबों के लिए आ गई दमदार इलेक्ट्रिक स्कूटर, मात्र 54,800 रुपये में मिलेगी 145 किलोमीटर की रेंज

कम कीमतों पर अगर शानदार फीचर्सा वाला इलेक्ट्रिक स्कूटर (Electric Scooter) मिल जाए तो कितना सही रहेगा न? अगर आप भी घर बैठे-बैठे यही सोच रहे हैं तो अब केवल सोचिए मत और आज ही खरीद लाएं निज एक्स प्रो इलेक्ट्रिक स्कूटर।

nij x pro electric scooter

इसकी कीमत सुनकर आपको विश्वास नहीं होगा। हां मगर फीचर्स इतने कमाल के मिलेंगे कि आपकाे पूरे पैसे वसूल हो जाए। यदि आप भी यह बेहतरीन इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदना चाहते हैं तो इसके बारे में आपको अवश्य जानना चाहिए, तो चलिए आगे इस लेख में हम आपको उसकी खासियत के बारे में बताते हैं।

निज एक्स प्रो Electric Scooter मचाएगी धमाल

दरअसल हम जिस निज एक्स प्रो इलेक्ट्रिक स्कूटर (Electric Scooter) की बात कर रहे हैं उसमें आपको स्टैंडर्ड डिजाइन, कमाल की स्पीड व रेंड के साथ-साथ धांसू लुक भी एक साथ मिल जाता है। सबसे बड़ी बात ये है कि यह आपके जेब पर भी ज्यादा असर नहीं डालता है।

यानि ये इलेक्ट्रिक स्कूटर (Electric Scooter) पूरी तरह से आपके बजट में आता है। इसमें आप पाएंगे डिजिटल स्पीडोमीटर और ओडोमीटर, स्टार्ट बटन, नेविगेशन, एंटी थेफ्ट अलार्म, हेडलाइट और बूट लाइट, बूट स्पेस और स्टोरेज कैपेसिटी। आराम के मामले में इसका कोई तोड़ नहीं है।

निज एक्स प्रो Electric Scooter है बेहद किफायती

निज एक्स प्रो इलेक्ट्रिक स्कूटर (Electric Scooter) के अन्य फीचर्स की अगर बात करें तो इसमें कंपनी ने 3.6 kwh का लिथियम आयन बैटरी पैक इस्तेमाल किया है। ये BLDC टेक्नोलॉजी पर आधारित है। इस स्कूटर को एक बार अगर चार्ज किया, तो ये आपको करीब 145 किलोमीटर की रेंज देने में सक्षम है।

अब बात कर लेते हैं इस इलेक्ट्रिक स्कूटर (Electric Scooter) की कीमतों की। भारतीय बाजार में निज एक्स प्रो स्कूटर को आम आदमी के हिसाब से लॉन्च किया गया है। ऐसे में इसकी शुरुआती कीमत महज 54,800 रुपये रखी गई है। कम कीमतों पर तमाम फीचर्स से लैस इस स्कूटर को लेने के कई फायदे हैं।

x
WhatsApp चैनल ज्वाइन करें