Jio Fancy Number: अब हर कोई ले सकता है अपना पसंदीदा मोबाइल नंबर, जियो ने दिया शानदार ऑफर

Jio Fancy Number: अगर आप भी जियो के कस्टमर है और जिओ का सिम कार्ड इस्तेमाल करते हैं तो खुश हो जाइए, क्योंकि आज हम आपके लिए एक ऐसी खबर लेकर आए हैं जिसे सुनते ही आप खुशी से झूम उठेंगे। हाल ही में जियो की तरफ से एक बड़ा अपडेट आया है जिसमे आप अपना पसंदीदा नंबर को अपना फोन नंबर बना सकते हैं।

Jio Fancy Number

जी हां, आपने बिल्कुल सही सुना और इसे करने के लिए आपको कहीं बाहर जाने की या कोई खर्चा करने की भी जरूरत नहीं है। आप इस सुविधा का लाभ घर बैठे ही अपने फोन के द्वारा उठा सकते हैं। बस आपको अपने फोन में My Jio app डाउनलोड करना होगा, अगर पहले से ही ये एप्प आपके फोन में है तो बहुत ही अच्छी बात है।

अपना पसंदीदा नंबर कैसे मिलेगा?

अब चलिए बिना देर करते हुए हम आपको इसका प्रोसेस बताते हैं। अब सबसे पहले आपको अपना My jio एप्प को खोलना है और स्क्रॉल करते हुए नीचे आना है। अब यहां आपको ट्रेंडिंग नाउ के नीचे एक बैनर या ऐड जैसा देखने को मिलेगा, जिसमे लिखा होगा मोबाइल नंबर ऑफ योर चॉइस (Mobile Number of Your Choice) इन थ्री स्टेप्स, इसमे बुक नाउ का बटन होगा, आपको उस पर क्लिक करना है।

क्लिक करने के बाद एक पेज खुलेगा, जिस पर लिखा होगा लेट्स बुक नाउ, इस पर क्लिक करे। अब आपसे आपका मनचाहा नंबर पूछा जाएगा। इसमे आपका पिन कोड पहके से ही दिखाया हुआ रहता है। अब आपको अपना फेवरेट नंबर दिए गए जगह पर डालना है और सर्च करना है।

आप लास्ट के 4 से 5 डिजिट तक का नंबर डाल सकते हैं। इसके बाद आपको बहुत सारे ऑप्शंस मिल जाएंगे। आप उनमें से कोई सेलेक्ट कर सकते हैं। अगर आपके पिन कोड पर आपके मन लायक नंबर नही दिखा रहा है तो आप किसी और पिन कोड पर चेक कर सकते हैं। अब जो भी नंबर आपको पसंद आ रहा है उसे सेलेक्ट कर ले।

इसके बाद प्रोसीड का ऑप्शन पर क्लिक करें। अब अगले पेज में आपको देखने को मिलेगा कि आपका जो सिम कार्ड है वो फ्री है, आपका पसंद किया गया नंबर, आपकी लोकेशन और आपके चॉइस किये गए नंबर के लिए एक छोटी सी फ़ी लेते हैं जो फ्री हो जाएगी क्योंकि आपका जो सिम कार्ड आएगा वो मिनिमम एक महीने के रिचार्ज के साथ आता है वो भी डेढ़ जीबी नेट पर डे के साथ। अब आप पे नाउ पर क्लिक करके उस नंबर को अपना बना सकते हैं।

WhatsApp चैनल ज्वाइन करें