जय शाह को मिला भारतीय टीम का अगला हेड कोच, राहुल द्रविड़ की जगह इस दिग्गज को मिलेगा मौका

Jay Shah: भारतीय टीम अभी हाल ही में अफगानिस्तान के साथ तीन मैच की T20 सीरीज का मुकाबला समाप्त किया है। अब भारतीय टीम का अगला अभियान 25 जनवरी से इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैच की टेस्ट सीरीज है। बता दें कि आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 में टीम इंडिया की हार का सदमा अभी तक नहीं टला है। अब 1 जून से वेस्टइंडीज और अमेरिका की मेजबानी में T20 वर्ल्ड कप 2024 होना है।

इसी बीच टीम इंडिया के हेड कोच राहुल द्रविड़ का कार्यकाल भी समाप्त हो जाएगा, जिस वजह से जुलाई में होने वाले वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम को नया हेड कोच मिल सकता है। बता दें कि, बीसीसीआई के सचिव जय शाह के द्वारा टीम इंडिया के अगले कोच का चयन कर लिया गया है। अब इस दिग्गज खिलाड़ी को बहुत जल्द ही भारतीय टीम का अगला हेड कोच नियुक्त कर सकते हैं।

वर्ल्ड कप से पहले राहुल द्रविड़ का कार्यकाल होगा समाप्त

मालूम हो कि, टीम इंडिया के हेड कोच राहुल द्रविड़ का कार्यकाल आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 के बाद ही समाप्त हो गया था। लेकिन बीसीसीआई ने राहुल द्रविड़ के कार्यकाल को 6 महीने के लिए बढ़ाया था। जिसके चलते अब राहुल द्रविड़ का कार्यकाल T20 वर्ल्ड कप 2024 तक बने रहेंगे।

राहुल द्रविड़ के नेतृत्व में भारतीय टीम भले ही 2023 के वर्ल्ड कप में ट्रॉफी पर कब्जा नहीं कर पाया, लेकिन फाइनल मुकाबले तक पहुंचने में जरूर कामयाब रही थी। इतना ही नहीं इसके अलावा वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 के फाइनल में भी टीम इंडिया ने अपना जगह बनाया था। जिसके चलते राहुल द्रविड़ के कार्यकाल को बीसीसीआई के द्वारा 6 महीना के लिए बढ़ा दिया गया था।

इस दिग्गज को जय शाह बना सकते हैं अगला हेड कोच

भारतीय टीम में राहुल द्रविड़ के हेड कोच के कार्यकाल T20 वर्ल्ड कप से पहले समाप्त हो जाएगा, ऐसे में भारतीय टीम को अभी से ही अगले हेड कोच की आवश्यकता है। हेड कोच के पद की रेस में सबसे आगे भारतीय टीम के पूर्व खिलाड़ी बीबीएस लक्ष्मण चल रहे हैं।

जिसके चलते बीसीसीआई के अध्यक्ष जय शाह ने बीबीएस लक्ष्मण को टीम इंडिया का हेड कोच बनाने का फैसला लिया है। क्योंकि बीबीएस लक्ष्मण के पास कोच पद का अनुभव भी है। और बीबीएस लक्ष्मण अंदर-19 टीम के कोच भी रह चुके हैं। इतना ही नहीं राहुल द्रविड़ की गैर मौजूदगी में कई बार बीबीएस लक्ष्मण टीम इंडिया के हेड कोच भी रह चुके हैं।

x
WhatsApp चैनल ज्वाइन करें