क्या सुबह उठते समय आपको भी इन 5 अंगों में होती है खुजली? तो मिल सकती है अच्छी खबर, बन सकते हैं अमीर

हमारे शरीर के किसी न किसी अंगों में प्रतिदिन खुजली अवश्य होती है, जिसकी वजह से कुछ लोग बहुत ज्यादा परेशान रहते हैं। लेकिन सामुद्रिक शास्त्र में बताया गया है कि कई बार खुजली होना भी आप के लिए बढ़िया संकेत हो सकता है जिसके ऊपर अधिकतर लोगों का कोई ध्यान ही नहीं जाता है।

Benefits of itching on these organs in the morning

सामुद्रिक शास्त्र में यह भी कहा गया है कि शरीर में खुजली होना अच्छे और बुरे दोनों संकेतो की तरफ इशारा करता है। लेकिन आज हम खुजली के उन अच्छे संकेतों के बारे में जानेंगे, जिसकी वजह से आपको को न कोई अच्छी खबर मिल सकता है तो चलिए अब हम इसके बारे में जानते हैं।

1. सुबह के समय हाथ में खुजली होना

जब हम सुबह के समय सोकर उठते हैं और उस दौरान हमारे हाथ में खुजली होती है तो इसका मतलब यह है कि आपको कहीं से पैसों की आमदनी होने वाली है। इसके बारे में सामुद्रिक शास्त्र में बताया गया है कि महिला के बाएं और पुरुष के दाएं हाथ में खुजली होना शुभ माना जाता है। इसका मतलब यह हुआ कि महिला को बाएं तथा पुरुष को दाएं हाथ में खुजली होने से आर्थिक लाभ मिलेगा।

2. सुबह के समय सीने में खुजली

सुबह के समय सीने पर खुजली होना महिला और पुरुष दोनों के लिए अलग-अलग संकेत होते हैं। अगर किसी महिला के सीने पर खुजली होती है तो इसका मतलब यह है कि वो किसी ऐसे व्यक्ति से मिलने वाली है जिससे वो पिछले काफी समय से मिलने के बारे में सोच रही है, लेकिन इसमें वो सफल नहीं हो पा रही थी। वहीं जब पुरुष के सीने पर खुजली होती है तो इसका अर्थ यह है कि उन्हें धन-संपत्ति से जुड़ी अच्छी खबर मिलने वाली है।

3. सुबह के समय पैरों में खुजली

जब हम सुबह सोकर उठते हैं तो कई बार हमारे पैरों में खुजली होना शुरू हो जाता है। लेकिन उस दौरान हम यह नहीं सोचते हैं कि इसका मतलब क्या होता है। तो मैं आपको बता दूं कि सुबह के वक्त पैरों में खुजली होने का मतलब है कि आप किसी यात्रा पर जाने वाले हैं।

4. सुबह के समय कान में खुजली होना

सुबह के समय कान में खुजली होना शुभ संकेत माना जाता है। सामुद्रिक शास्त्र में कहा गया है कि सुबह के समय कान में खुजली होने से आपका भविष्य बेहतर होने वाला है तथा नौकरी के क्षेत्र में उन्नति होने वाली है। इसके अलावा आपको कहीं से धन का भी लाभ होने वाला है।

5. सुबह के समय होंठ के नजदीक खुजली होना

कई बार जब हम सुबह के समय सोकर उठते हैं तो होठों के पास खुजली होना शुरू हो जाता है। इसके बारे में सामुद्रिक शास्त्र में शुभ बताया गया है, क्योंकि इससे होंठ के नजदीक खुजली होने से आपकी लव लाइफ पहले से अच्छी हो सकती है। इसके अलावा आप अपने पार्टनर के साथ समय बिताते नजर आने वाले हैं।

x
WhatsApp चैनल ज्वाइन करें