ईशान किशन का जीवन परिचय | Ishan Kishan Biography in Hindi [Salary, Caste, Family, Girlfriend]

Ishan Kishan Biography in Hindi : बहुत सारे क्रिकेट फैंस ईशान किशन का जीवन परिचय जानते हैं, लेकिन उनके बारे में विस्तार से अधिकतर लोगों को मालूम नहीं है। ईशान भारत के लिए कई मैच खेल चुके हैं और उस दौरान उन्होंने अपनी बल्लेबाजी से हर फैंस का दिल जीता है। ईशान किशन तूफानी पारी खेलने के लिए जाने जाते हैं, जिसका नजारा मैदान पर कई बार देखने को मिल चुका है। इसी वजह से उन्हें कई बार खूब सुर्खियों में देखा गया है।

Ishan Kishan Biography

ईशान किशन पिछले कई सालों से लगातार क्रिकेट खेलते आ रहे हैं, इस वजह से उनके बारे में बहुत सारी बातें फैंस को अच्छी तरह मालूम है। लेकिन बहुत कम ऐसे लोग हैं जो ईशान किशन का जीवन परिचय विस्तार से जानते हैं। इसी वजह से हमने इस लेख में Ishan Kishan Biography in Hindi के बारे में अधिक से अधिक जानकारी देने का प्रयास किया है। अगर आप भी ईशान किशन के समर्थक है और उनसे जुड़ी अधिक से अधिक जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो यह लेख अंत तक पढ़िए।

ईशान किशन का जीवन परिचय | Ishan Kishan Biography in Hindi

नाम (Name)ईशान प्रणव कुमार पांडे किशन
जन्म तिथि (DOB)18 जुलाई 1998
जन्म स्थान (Birth Place)पटना, बिहार (भारत)
आयु (Age)24 वर्ष
लिंग (Gender)पुरुष
कद (Height)5.5 फीट (1.68 M)
धर्म (Religion)हिन्दू
जाति (Caste)भूमिहार ब्राह्मण
राष्ट्रीयता (Nationality)भारतीय
गृहनगर (Hometown)पटना, बिहार (भारत)
वजन (Weight)करीब 60 किलोग्राम
पेशा (Profession)क्रिकेटर (विकेटकीपर बल्लेबाज)
शौक (Hobby)टेबल टेनिस और बिलियर्ड्स खेलना
पिता का नाम (Father)प्रणव कुमार पांडे
माता का नाम (Mother)सुचित्रा सिंह
भाई (Brother)राज किशन
बहन (Sister)नहीं है
वैवाहिक स्थिति (Marital status)अविवाहित
पत्नी (Wife)नहीं है
गर्लफ्रेंड (Girl Friend)अदिति हुंडिया
कोच (Coach)उत्तम मजूमदार और संतोष कुमार
भूमिका (Role)विकेटकीपर बल्लेबाज
बल्लेबाजी शैली (Batting Style)बाएं हाथ से
पसंदीदा क्रिकेटर (Favorite Cricketer)महेंद्र सिंह धोनी, एडम गिलक्रिस्ट, डेविड वॉर्नर
घरेलू टीम (Home Team)झारखंड
विद्यालय (School)दिल्ली पब्लिक स्कूल, पटना
महाविद्यालय (University)कॉलेज ऑफ कॉमर्स, पटना (बिहार)
शैक्षिक योग्यता (Educational Qualification)ज्ञात नहीं
नेट वर्थ (Net Worth)45 करोड़ रुपये
वेतन (Salary)15.25 वार्षिक (आईपीएल 2023 में)

ईशान किशन कौन है? (Who is Ishan Kishan)

ईशान किशन युवा भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज है जो तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी करने के साथ-साथ अच्छी विकेटकीपिंग भी करते हैं। इस वजह से उन्हें जब भी टीम इंडिया के लिए खेलने का मौका मिला है, उस दौरान उन्होंने अच्छी बल्लेबाजी की है। बांग्लादेश के खिलाफ 9 दिसंबर 2022 को उन्होंने वनडे क्रिकेट में मात्र 126 गेंदों पर दोहरा शतक पूरा किया। उस मुकाबले में ईशान किशन कुल 131 गेंदों पर 210 रनों की पारी खेली है। उस दोहरा शतक के दौरान उनके बल्ले से 24 चौके और 10 गगनचुंबी छक्के भी देखने को मिले, इस वजह से अब उन्हें टीम में लगातार मौका देने की मांग उठने लगी है।

ईशान किशन का शुरुआती जीवन (Ishan Kishan Early Life)

भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन फिलहाल 24 साल के हैं और उनका जन्म 18 जुलाई 1998 को बिहार की राजधानी पटना में हुआ था। ईशान किशन का गृहनगर (Hometown) है, क्योंकि वो आज भी वहीं पर रहते हैं। ईशान को जब भी छुट्टी मिलती है तब वो अपने घर पर अवश्य जाते हैं। ईशान किशन के पिता का नाम प्रणव पाण्डेय (Pranav Pandey) है जो पेशे (Profession) से बिल्डर है।

ईशान किशन का एक भाई भी है जिसका नाम राज किशन (Raj Kishan) है। ईशान किशन के पिता प्रणव पाण्डेय चाहते थे कि राज क्रिकेटर बने, लेकिन उन्हें क्रिकेट खेलने में कोई दिलचस्पी नहीं थी। लेकिन ईशान किशन को दिलचस्पी थी, यही कारण है कि उन्हें अपने पिता, भाई तथा परिवार के अन्य सदस्यों का पूरा साथ मिला। इसी वजह से आज वो घरेलू क्रिकेट से लेकर भारतीय टीम तक बड़े-बड़े रिकॉर्ड बना चुके हैं।

ईशान किशन की शिक्षा (Ishan Kishan Education)

ईशान किशन के शिक्षा की बता करें तो उन्होंने इसकी शुरुआत दिल्ली पब्लिक स्कूल से की थी, जो बिहार की राजधानी पटना में स्थित है। उसके बाद उन्होंने कॉलेज ऑफ कॉमर्स से बीकॉम की पढ़ाई की है। ईशान किशन को बचपन से ही क्रिकेट में ज्यादा दिलचस्पी थी। इस वजह से उन्हें पढ़ाई में अधिक मन नहीं लगता था, जिसके बारे में ईशान किशन कई बार इंटरव्यू में बता चुके हैं।

ईशान किशन का रिलेशनशिप (Ishan Kishan Relationship)

ईशान किशन की गर्लफ्रेंड का नाम अदिति हुंडिया (Aditi Hundia) है और वर्तमान में उसी के साथ रिलेशनशिप में है। क्योंकि इन दोनों को कई बार एक-दूसरे को लेकर सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करते हुए देखा जा चुका है। अदिति हुंडिया पेशे से एक मॉडल है और वो इसी में अपना करियर बनाना चाहती है। ईशान किशन और अदिति हुंडिया के बीच चल रहे रिलेशनशिप को लेकर पहली बार साल 2019 में खबर आई थी, जब वो आईपीएल में मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) को सपोर्ट करती दिखी थी। क्योंकि इस लीग में ईशान किशन एमआई के लिए खेलते हैं।

ईशान किशन के घरेलू क्रिकेट की शुरूआत

प्रथम श्रेणी क्रिकेट में डेब्यू : ईशान किशन घरेलू क्रिकेट में हमेशा अच्छी बल्लेबाजी की है। साल 2014 में ईशान को रणजी ट्रॉफी में झारखंड की तरफ से असम के खिलाफ डेब्यू करने का मौका मिला था। उस मैच की पहली पारी में वो बतौर ओपनर खेलते हुए उन्होंने 60 रनों की पारी खेली थी, उसके बाद दूसरी इनिंग में उन्हें चौथे पायदान पर बल्लेबाजी करने के लिए भेजा गया। दूसरी पारी में ईशान किशन सिर्फ 9 रन बना पाए थे। झारखंड और असम के बीच खेला गया वह मुकाबला ड्रॉ रहा था।

लिस्ट ए क्रिकेट में डेब्यू : लिस्ट ए क्रिकेट में ईशान किशन ने साल 2014 में झारखंड की तरफ से खेलते हुए ओडिशा के विरुद्ध डेब्यू किया था। उस मैच में ईशान को चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने का मौका मिला था, जिसमे उन्होंने 75 गेंदों पर चार चौके की मदद से 44 रनों की पारी खेली थी। उस मुकाबले में ईशान किशन रन आउट हो गए थे, इस वजह से उनका अर्द्धशतक पूरा नहीं हो पाया था। लेकिन उनकी टीम 6 विकेट से वह मैच जीत गई थी।

घरेलू टी20 क्रिकेट में डेब्यू : ईशान किशन के घरेलू टी20 की शुरुआत साल 2014 में झारखंड के लिए खेलते हुए त्रिपुरा के विरुद्ध हुई थी। उस मैच में ईशान बतौर ओपनर खेलते नजर आए थे, लेकिन वो दो गेंदों का सामना करते हुए कोई रन नहीं बना पाए थे। लेकिन उनकी टीम वह मुकाबला 11 रनों से जीत गई थी।

आईपीएल में डेब्यू : आईपीएल में ईशान किशन को साल 2016 में गुजरात लायंस के लिए खेलते हुए किंग्स इलेवन पंजाब (अब पंजाब किंग्स हो गई है) के विरुद्ध डेब्यू करने का मौका मिला था। उस मैच में ईशान को छठे नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए भेजा गया था, जिसमे उन्होंने 8 गेंदों पर दो चौके की मदद से 11 रनों की पारी खेली थी।

x
WhatsApp चैनल ज्वाइन करें