BCCI से पंगा लेने के बाद ईशान किशन की बदली किस्मत, श्रीलंका टी20 सीरीज के लिए बने कप्तान, अर्जुन को भी मिला मौका

टीम इंडिया 25 जनवरी से इंग्लैंड के साथ 5 मैच की टेस्ट सीरीज खेलने वाले हैं जिसके लिए बीसीसीआई ने टीम का ऐलान कर दिया है जिसमें भारतीय टीम के युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन को शामिल नहीं किया गया है। लेकिन इसी बीच एक बड़ी खबर सामने आ रही है कि श्रीलंका दौरे पर ईशान को टीम इंडिया का कप्तान बनाया गया है।

इसके साथ ही सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर को भी टीम में शामिल किया गया है तो आईए जानते हैं क्या है पूरा मामला, और ईशान किशन के साथ-साथ किस खिलाड़ी को टीम में मिला है मौका।

इशान किशन की टीम में हुई वापसी

दरअसल ईशान किशन साउथ अफ्रीका के दौरे पर टेस्ट सीरीज के लिए अपना नाम वापस ले लिया था तब से बीसीसीआई इसे काफी नाराज हो गई थी। और लगातार इन्हें टीम से नजरअंदाज किया गया था। तब से लगातार खबर आ रही थी कि ईशान किशन अब भारत छोड़ दूसरे पड़ोसी देश के साथ खेलने वाले हैं।

हालांकि अब दोनों के बीच सामंजस बैठ गई है। साथ ही बीसीसीआई ने टीम में इन्हें वापसी भी कर लिया है श्रीलंका के लिए T20 सीरीज में इस दिग्गज खिलाड़ी को बतौर कप्तान टीम में शामिल किया है।

श्रीलंका दौरे पर कप्तानी करेंगे ईशान किशन

सूत्रों से प्राप्त जानकारी के मुताबिक बीसीसीआई ने श्रीलंका दौरे के लिए युवा टीम तैयार करने का निर्णय लिया है जिस वजह से टीम को लीड करने की जिम्मेदारी युवा विस्फोटक विकेटकीपर बल्लेबाज इसान को दिया गया है। इसके साथ-साथ सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर को भी टीम में शामिल होने का मौका दिया है।

मगर अभी तक इस बात की किसी भी तरह की आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है लेकिन सूत्रों से पता चला है कि श्रीलंका के खिलाफ तीन मैच की T20 सीरीज जुलाई में खेली जाएगी। जिस वजह से T20 वर्ल्ड कप 2024 में हिस्सा ले रही खिलाड़ियों को आराम देने की वजह से ऐसी टीम का चयन किया गया है।

x
WhatsApp चैनल ज्वाइन करें