IPL 2023: रोहित शर्मा ने रचा इतिहास, ऐसा करने वाले बने IPL इतिहास के चौथे बल्लेबाज, विराट-धवन-वॉर्नर के क्लब में हुए शामिल

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) इन दिनों आईपीएल खेल रहे हैं, जिसमे उनके बल्ले से कई बेहतरीन पारी देखने को मिला है। रोहित इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के सबसे सफल कप्तान है, क्योंकि उनकी अगुवाई में मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) को सबसे अधिक पांच बार ट्रॉफी पर कब्जा जमाने का मौका मिला है।

Rohit Sharma

इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) 2023 का 25वां मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) और मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के बीच राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला गया। उस मैच में एमआई (MI) के कप्तान रोहित शर्मा ने एक बेहतरीन रिकॉर्ड अपने नाम किया है।

रोहित शर्मा ने रचा इतिहास

इस मुकाबले से पहले सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) टीम के कप्तान एडन मारक्रम (Aiden Markram) ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। फिर मुंबई इंडियंस (MI) की तरफ से कप्तान रोहित शर्मा और ईशान किशन बल्लेबाजी करने के लिए। रोहित शर्मा उस दौरान 18 गेंदों पर 6 चौके की मदद से 28 रनों की पारी खेली है।

रोहित शर्मा इस मैच में सिर्फ 14 रन बनाते ही इंडियन प्रीमियर लीग में 6000 रनों का आंकड़ा पार कर लिया। इसी के साथ वो आईपीएल इतिहास में 6 हजार रन बनाने वाले चौथे बल्लेबाज बन गए हैं। इससे पहले विराट कोहली, शिखर धवन और डेविड वॉर्नर ने इंडियन प्रीमियर लीग में 6000 रनों का आंकड़ा पार किया था।

आईपीएल में रोहित शर्मा 232 मैचों की 227 पारियों में बल्लेबाजी करते हुए 6 हजार रनों का आंकड़ा पार किया है। रोहित इस लीग में एक शतक और 41 अर्धशतकीय पारी खेली है। इसी वजह से उनकी टीम शानदार प्रदर्शन करने में कामयाब रही है और इस लीग में सबसे ज्यादा 5 बार ट्रॉफी अपने नाम किया है।

आईपीएल 2023 में रोहित शर्मा का प्रदर्शन

इंडियन प्रीमियर लीग 2022 में रोहित शर्मा 5 मैचों की 5 पारियों के दौरान बल्लेबाजी करते नजर आए हैं। उस दौरान उन्होंने 27 की औसत और 136.36 की स्ट्राइक रेट के साथ 135 रन बनाया है। इस वर्ष आईपीएल में रोहित के बल्ले से एक अर्द्धशतक देखने को मिला है तथा उनका सर्वाधिक स्कोर 65 रनों का रहा है।

WhatsApp चैनल ज्वाइन करें