अब PPF से गरीब भी बन सकता है करोड़पति, 50 की उम्र के बाद मिलेंगे 1,03,08,015 रुपये, जानिए कैसे?

“देने वाला जब भी देता, देता छप्पड़ फाड़ के”। ये पंक्तियां जल्द आपके लिए सच होने वाली हैं। दरअसल हम आज आपके लिए एक ऐसी इनवेस्टमेंट स्कीम लेकर आए हैं, जिसमें निवेश करके आप रिटायरमेंट से कराबी पांच साल पहले-पहले एक करोड़ से भी अधिक पैसों के मालिक बन जाएंगे।

PPF

दरअसल, हम पब्लिक प्रोविडेंट फंड यानि PPF की बात कर रहे हैं। अगर आप भी 50 साल की उम्र के बाद और रिटायरमेंट से 5 वर्ष पहले करोड़पति बनना चाहते हैं तो यह लेख अंत तक पढ़िए, क्योंकि हमने आगे इस आर्टिकल में इसकी पूरी जानकारी दी है।

PPF के जरिए बनेंगे करोड़ों रुपयों के मालिक

हर व्यक्ति की ख्वाहिश होती है, कि नौकरी से रिटायरमेंट के बाद वह अपना बुढ़ापा चैन से गुजारे। ऐसे में अगर आपके पास अपने गुजारे से अधिक पैसे बचत के रूप में हो, तो आगे की जिंदगी बड़े आराम से कट जाती है। PPF यानि पब्लिक प्रोविडेंट फंड में इनवेस्ट करने के बाद अपनी आगे की जिंदगी पूरी तरह से सुरक्षित कर सकते हैं।

आइए अब जरा इस स्कीम की तमाम खासियत व प्रक्रियाओं के बारे में जान लेते हैं। दरअसल PPF में आप सालाना 1.50 लाख रुपये तक जमा कर सकते हैं। यानि हर महीने आपको 12,500 जमा करने होंगे। इसपर सरकार के वित्त मंत्रालय की तरफ से तय किया गया ब्याज मिलता है।

इतने दिनों तक करना होगा निरंतर निवेश

अब आप ये सोच रहे होंगे कि आखिर कितने दिनों तक लगातार निवेश करने पर आप करोड़पति बन पाएंगे… तो आपको बता दें कि यदि आपने 30 वर्ष की उम्र से इसमें निवेश करना शुरु किया। हर महीने अगर आपने 12,500 रुपये जमा किए, तो 15 साल बाद आपका कुल जमा 40,68,209 रुपये हो जाएगा।

वहीं इसी बीच आपको पैसे नहीं निकालने हैं। PPF को 5-5 साल की अवधि में दो बार आगे बढ़ाएं। 15 साल के बाद आगे बढ़ाने पर आपकी कुल रकम 20 साल में बढ़कर 68,58,288 रुपये हो जाएगी। 20 साल की मैच्योरिटी के बाद 5 साल के लिए अपना निवेश बढ़ान के बाद 25 साल बाद आपके हाथ में 1,03,08,015 रुपये होंगे।

महिला नागा साधु बनना कठिन क्यों है? लगातार कई सालों तक देनी पड़ती है कड़ी परीक्षाएं, फिर मिलता है नया जन्म

SIP investment: मात्र 5000 रुपये निवेश करने पर मिलेगा 37,000 का लाभ, यहां जानिए कैसे