Investment Tips: अब हर कोई 40 साल की उम्र में बन सकता है करोड़पति, लेकिन अपनाना होगा ये तरीका

Investment Tips: आज के समय लोग इन्वेस्टमेंट अलग-अलग जगहों पर करते हैं। ऐसा इसलिए जिससे भविष्य सिक्योर हो जाता है। आज के समय में भी अच्छा जीवन बिताने के लिए पैसा जरूरी होता है। आज के समय में महंगाई के जमाने में पैसे के बिना कुछ भी नही है इसलिए निवेश करना जरूरी है। हर कोई लाइफ में फाइनेंशियल समस्‍याओं को दूर करके एक अच्‍छा जीवन बिताना चाहता है। इसलिए आपको ऐसा फॉर्मूला बताएंगे जिससे सही उम्र में आप करोड़पति बन सकते हैं।

Investment Tips

निवेश आप जितनी जल्दी शुरू कर देते हैं तो आपको उतना जल्दी फायदा होता है। निवेश के लिए आपके पास अच्‍छा-खासा फंड होना चाहिए और इनका निवेश कैसे करना है चलिए आपको विस्तार में बताते हैं।

इस निवेश से आप बन सकते हैं करोड़पति (Formula of 12-15-20 Rule)

करोड़पति बनने का कोई रॉकेट साइंस नहीं होता है बस इसके लिए आपको निवेश की सही स्ट्रैटजी बनानी होगी। ऐसे में 12-15-20 का फॉर्मूला आपके लिए काफी मददगार साबित हो सकता है। इसमें 12 का मतलब 12% रिटर्न से है, 15 यानी 15 सालों तक निवेश करना होगा और 20,000 रुपए महीने निवेश करना होगा। इस फॉर्मूले के साथ अगर आप 25 साल की उम्र में निवेश शुरू कर देते हैं तो 40 साल की उम्र तक खुद को करोड़पति आराम से बना सकते हैं। अब अगर आपके मन में ये सवाल होगा कि ये निवेश किस जगह करना है जहां से आपको ऐसा रिटर्न मिलेगा जो आपको करोड़पति बनाएगा।

आपके निवेश वाले सवाल का जवाब SIP है। एसआईपी के जरिए आप म्‍यूचुअल फंड्स में निवेश (Investing in mutual funds) कर सकते हैं। म्‍यूचुअल फंड्स मार्केट से लिंक्‍ड है इसलिए इसका रिटर्न निश्चित नहीं होता लेकिन फाइनेंशियल एक्‍सपर्ट इसका लॉन्‍ग टर्म में औसत रिटर्न 12 फीसदी तक आने की उम्मीद रख सकते हैं। अगर आप हर माह 20,000 रुपए एसआईपी (SIP) के जरिए म्‍यूचुअल फंड्स में जमा करते हैं, तो आप 15 सालों में कुल 36,00,000 रुपए का निवेश करेंगे। SIP Calculator के अनुसार देखें तो 12 फीसदी की दर से आपको इस पर 64,91,520 रुपए ब्‍याज के तौर पर मिलेंगे। इस तरह 15 साल बाद आप कुल 1,00,91,520 रुपए के मालिक बन जाएंगे।

अब आपके मन में सवाल होगा कि निवेश के लिए रुपये कैसे निकलेंगे तो आपको बता दें कि अगर आपकी सैलरी 70 हजार के आस-पास है तो आप आसानी से 20 हजार निकाल सकते हैं। फाइनेंशियल एक्स्पर्ट्स की माने तो हर व्‍यक्ति को अपनी कमाई का कम से कम 30 फीसदी निवेश करना चाहिए। अगर आप 65,000 रुपए महीने कमाते हैं तो इसका 30 फीसदी हुआ 19,500 रुपए यानी करीब 20,000 रुपए। ऐसे में आप आसानी से इतना अमाउंट निवेश के लिए निकाल सकते हैं।

x
WhatsApp चैनल ज्वाइन करें