Indian Railways: ट्रेन का एक कोच बुक करने में कितना खर्चा आता है? जानकर नहीं होगा यकीन

Indian Railways: भारतीय रेलवे को देश के आम जीवन की धड़कन माना जाता है। रेल से सफर करते हुए हम दूर दराज की यात्रा भी सुगमतापूर्वक करते हैं। यही वजह है कि देश के मध्यवर्ग और निम्नवर्ग के लिए यात्रा के साधन के रुप में सबसे बेहतर विकल्प रेलवे ही है। लेकिन क्या आपको पता है कि ट्रेन में अकेले यात्रा करने के साथ साथ ग्रुप के साथ भी यात्रा कर सकते हैं। रेलवे ग्रुप के साथ यात्रा करने की सुविधा देती है।

Indian Railways Coach Booking Rules

अमूमन हर व्यक्ति अकेले या अपने परिवार के साथ रेल का सफर करता है। इसके लिए 1 से लेकर 4-5 टिकट कराने होते हैं। लेकिन कभी कभी ऐसा भी होता है कि हमें ट्रेन में ग्रुप के साथ सफर करना होता है. मान लिजिए हमें 50 लोगों के साथ कहीं दूर बारात जाना है या फिर 50 लोगों को लेकर वैष्णो देवी की यात्रा करनी है। ऐसी स्थिति में अलग अलग टिकट करने से काम नहीं चलता है। इन्हीं स्थितियों के लिए रेलवे पूरा डब्बा बुक करने की सुविधा भी देता है। आप पूरी ट्रेन भी बुक कर सकते हैं।

कोच बुक करने के लिए जरूरी नियम

अगर आपको 50 या फिर उससे अधिक लोगों के साथ कहीं दूर की यात्रा करनी है तो इसके लिए आपको पुरी बोगी यानी डब्बा बुक करना होगा। इसके लिए भारतीय रेलवे ने फुल टैरिफ रेट (FTR) सेवा शुरु की है। आप IRCTC की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर ट्रेन के कोच (डब्बे) की बुकिंग कर सकते हैं. इसके लिए आपको (ftr.irctc.co.in/ftr/) पर विजिट करना होगा।

अपना यूजर प्रोफाइल बनाकर आपको यात्रा की तारीख, यात्रियों की संख्या आदि जानकारी देनी होगी। इस प्रकिया के बाद आपको रेफरेंस नंबर और अमाउंट मिलता है जिसे आपको 6 दिन के अंदर भरना होता है।

ट्रैवल से संबंधी सभी जानकारी भरने और पेमेंट करने के बाद आपकी बुकिंग को कंफर्म हो जाएगी। अगर आप पूरा कोच बुक करते हैं तो बुकिंग के समय सिक्योरिटी डिपॉजिट भी देना होगा। यात्रा के बाद ये राशि लौटा दी जाएगी। बुकिंग 30 दिन से लेकर यात्रा के 6 महीने पहले की जा सकती है।

कितना देना होगा किराया?

भारतीय रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट के मुताबिक अगर आप सिर्फ एक कोच बुक करते हैं तो आपको लगभग 50,000 रुपया देना होगा। वहीं 18 डब्बे वाली ट्रेन बुक करने की स्थिति में आपको 9 लाख रुपये तक का भुगतान करना पड़ सकता है। ट्रेन का कोच बुक करने की प्रकिया नई नहीं है। शादियों में, तीर्थ यात्राओं में या फिर नेताओं की रैलियों में लोगों को ले जाने के लिए कोच या फिर ट्रेन बुक होती रहती है।

WhatsApp चैनल ज्वाइन करें