हर किसी इंसान को आज से अधिक चिंता कल की होती है। जब तक वह जवान रहता है, तब तक खूब मेहनत करके पैसे कमाता है। हालांकि अगर समय रहते उसने बचत नहीं की, तो उसका बुढ़ापा बेहद मुश्किल से कटता है।
ऐसे में आज हम आपके लिए जीवन बीमा निगम (LIC) की ऐसी एक स्कीम लेकर आए हैं, जिसमें महज 500 रुपये निवेश कर एक वक्त के बाद आप करोड़ों के मालिक बन जाएंगे। यदि आप भी अपने भविष्य की चिंता करते हैं तो यह लेख अंत तक पढ़िए, ताकि आप अभी से सही जगह निवेश कर सके।
LIC की ये स्कीम बना रही है लोगों को करोड़पति
अगर हम आपसे कहें कि आप अपने जीवनकाल में करोड़पति बन सकते हैं, तो क्या आप मानेंगे? दरअसल LIC में बचत करके हर कोई अमीर बनने का अपना ख्वाब पूरा कर सकता है। इसमें आपको हर तरह के प्लान में अपने पसंद का प्लान चुनने की छूट होती है।
उसी के तहत एक प्लान है जिसका नाम LIC करोड़पति जीवन लाभ है। इस प्लान को उसी हिसाब से बनाया गया है, जिससे आप एक करोड़ तक रिटर्न प्राप्त कर सकते हैं। इसमें जमा करने वाली रकम रिटर्न में मिलने वाली रकम से आधे से भी कम होती है।
LIC करोड़पति जीवन लाभ की रिटर्न स्कीम
LIC करोड़पति जीवन लाभ स्कीम में आपको हर महीने 15000 यानि प्रतिदिन 500 रुपये जमा करने होते हैं। इतने पैसे आपने हर महीने जमा किए, तो आपको 16 साल तक निरंतर इस स्कीम में निवेश करना होगा। 16 साल तक आपको 30 लाख रुपये के करीब जमा करना होता है।
16 साल बाद इसपर मिलने वाले ब्याज को जोड़कर आपके बैंक अकाउंट में कुल 1 करोड़ रुपये जमा हो जाएंगे। हालांकि ये स्कीम 25 साल तक की है, मगर आपको केवल 16 साल तक इसमें निवेश करना होता है। इसके बाद बाकि के 9 साल तक आपको अपने पैसों की मैच्योरिटी का इंतजार करना होता है। इस स्कीम पर आपके परिवार को 80 लाख रुपये तक का एक्सीडेंटल कवर जैसी सुविधा भी मिलती है।
SBI Mutual Fund: इस म्यूचुअल फंड में मात्र 5000 रुपये निवेश करने पर मिलेगा 55 लाख, जानिए कैसे?
मात्र 30,000 रुपये की SIP बदल देगी जिंदगी, इतने साल बाद मिलेगा 5 करोड़ का फंड, यहां देखें पूरी गणना