Indian Railways: यह तो आप जानते ही हैं कि भारत में हजारों रेलवे स्टेशन है जिसमें रोजाना लाखों लोग आना-जाना करते हैं। इंडियन रेलवे कई ट्रेनों को रन करता है जिम कुछ ट्रेन सुपरफास्ट होती हैं तो कुछ ट्रेने धीमी गति से चलती हैं। इस लेख में हम भारत की सबसे धीमी गति से चलने वाली ट्रेन से आपको रूबरू कराने वाले हैं।

आपको भारत की सुपरफास्ट ट्रेन जैसे शताब्दी एक्सप्रेस, तेजस एक्सप्रेस आदि ट्रेनों के नाम आपको भली -भांति पता होंगे। लेकिन आपको स्लो स्पीड से चलने वाली ट्रेन का नाम नहीं पता होगा। चलिए हम बताते हैं आपको स्लो स्पीड से चलने वाली ट्रेनों के बारे में। आप में से ऐसे कई लोग होंगे जिन्होंने धीमी स्पीड वाली ट्रेनों से ट्रेवल किया होगा पर उनका नाम नहीं पता होगा।
बहुत धीमी गति से चलती है ये ट्रेन
यदि बात करें सबसे स्लो स्पीड में चलने वाली ट्रेन की तो जो सबसे कम स्पीड में चलती है उस ट्रेन का नाम है मेट्टुपालयम ऊटी नीलगिरी पैसेंजर ट्रेन है यह ट्रेन 10 किलोमीटर प्रति घंटा के हिसाब से चलती है।यह ट्रेन मेट्टूपलयनम रेलवे स्टेशन से होकर के ऊटी स्टेशन पर जाकर के रुकती है। यह ट्रेन रास्ते में पड़ने वाले कई स्टेशनों पर रूकती है जैसे की कन्नूर, लवडेल , वेलिंगटन आदि । यह ट्रेन भारत की सबसे स्लो ट्रेनों में से एक है।
आपको इस ट्रेन की के बारे में जानकर बेहद ही हैरानी होगी कि इस ट्रेन को यूनेस्को ने दार्जिलिंग हिमालयन रेलवे के विस्तार के रूप में ट्रेन को वर्ल्ड की विरासत प्लेस के रूप में मनोनीत किया था।आप इस बात से अनजान होंगे कि यह ट्रेन अंग्रेजों के जमाने की ट्रेन है जो की 1899 में शुरू की गई थी जो कि भाप के इंजन से चलने वाली बेहद ही सुंदर ट्रेन है। यह ट्रेन हसीन वादियों व पहाड़ों से होकर के गुजरती है। ट्रेन सुबह 7:10 बजे मेट्टूपलयनम से निकल कर 12:00 बजे ऊटी पहुंचती है।
यह ट्रेन ऐतिहासिक होने के कारण सभी पैसेंजर का ध्यान अपनी ओर आकर्षित करती है। हसीन वादियों व ऊंचे ऊंचे पहाड़ों का दृश्य देखने के लिए लोग इस ट्रेन में यात्रा करने के लिए एकदम से तैयार हो जाते हैं। वहीं देश में टॉप स्पीड से चलने वाली ट्रेन की बात करें तो सबसे पहला नाम वंदे भारत का है. इसके बाद तेजस, राजधानी और अन्य सुपर फास्ट ट्रेनें आती हैं।