भारतीय रेलवे से यात्रा करने वाले लोगों को यह जानकारी होती है कि ट्रेन के टिकट की कई श्रेणियां होती हैं जैसे जनरल, स्लीपर, थर्ड एसी, सेकंड एसी और फर्स्ट एसी। सुविधा के अनुसार इनका किराया भी अलग अलग होता है। अब ये आपकी जेब और जरूरत पर निर्भर करता है कि आप किसे चुनते हैं।
भारतीय रेलवे एक विश्वसनीय सरकारी विभाग का उपक्रम है जहां प्रतिदिन लाखों की संख्या में लोग यात्रा करते हैं। उनकी सुरक्षा व सुविधा को ध्यान में रखते हुए रेलवे समय-समय पर अपने नियमों में फेरबदल करता रहता है।
यदि आप स्लीपर का टिकट लेते हैं तो वह जनरल टिकट से दोगुना होगा तथा एसी का किराया थर्ड एसी का 3 गुना ज्यादा होता है। अब आप समझ ही गए होंगे कि एक फर्स्ट एसी के किराए की कीमत में आप प्लेन का सफर कर सकते हैं। आइए देखते हैं फर्स्ट एसी में यात्रियों को मिलने वाली लग्जरी सुविधाएं क्या हैं –
भारतीय रेल के First AC की सुविधाएं
First AC से सफर कर रहे यात्रियों को शेष कैटेगरी से बेहतर सुविधाएं प्रदान की जाती हैं। इसमें यात्री को 2 सीटों वाले पर्सनल केबिन की सुविधा होती है। फर्स्ट एसी में टिकट के साथ नाश्ता, चाय, कॉफी और भोजन के लिए अतिरिक्त चार्ज लिया जाता है। इसलिए बेहतर क्वालिटी के खाद्य पदार्थ उपलब्ध कराए जाते हैं।
प्राइवेसी का रखा जाता है विशेष ध्यान
यदि आप परिवार के साथ सफर कर रहे हैं तो निश्चिंत होकर फर्स्ट एसी का टिकट ले सकते हैं क्योंकि इसमें मात्र दो सीट ही उपलब्ध रहती है। इस प्रकार आप दोनों सीटों को बुक करवा कर केविन को बंद कर सकते हैं और बाहरी शोर-शराबे से भी अपने आप को फ्री रख सकते हैं।
बेहतरीन साफ-सफाई की उपलब्धता
समय के साथ-साथ भारतीय रेलवे ने हर तरह से अपनी श्रेष्ठता सिद्ध की है। जिस श्रेणी में किराए की कीमत जितनी अधिक होती है, सुविधाएं भी उसी अनुपात में बेहतरीन होती हैं। फर्स्ट एसी में टॉयलेट से लेकर पूरे डिब्बे के अंदर बहुत बढ़िया व उच्च श्रेणी की सफाई व्यवस्था होती है। इस प्रकार यदि आप सुरक्षित, सुव्यवस्थित और आरामदायक यात्रा करना चाहते हैं तो आज ही भारतीय रेलवे के फर्स्ट एसी कोच में अपना टिकट सुनिश्चित कराएं।