भारतीय रेलवे दुनिया के सबसे बड़े रेलवे नेटवर्क में एक माना जाता है। बहुत बड़ी संख्या में प्रतिदिन लोग रेल से यात्रा करते हैं। भारतीय रेलवे में जनरल क्लास से लेकर लग्जरी क्लास तब के लोग सफर करते हैं। जहां लग्जरी क्लास में खाने पीने की उत्त्म व्यवस्था होती है वहीं जनरल बोगी में सफर करने वाले यात्रियों को खानपान की व्यवस्था को लेकर काफी दिक्कत का सामना करना पड़ता है।
उत्तर पश्चिम रेलवे ने जनरल क्लास के यात्रियों की इस समस्या को ध्यान में रखते हुए उनके लिए भोजन की व्यवस्था करने की नई पहल शुरू की है। इस व्यवस्था के तहत अब यात्रियों को बहुत कम कीमत पर भरपेट भोजन उपलब्ध कराया जाएगा। इस सेवा की शुरुआत उत्तर पश्चिम रेलवे के जयपुर जंक्शन से शुरू करने की योजना बनाई गई है।
भारतीय रेलवे समय-समय पर यात्रियों के लिए तरह-तरह की सुविधाएं लेकर आती रहती है, जिसका लाभ हर किसी को मिलता है। अब इंडियन रेलवे की तरफ से लोगों के लिए कम पैसों में भरपेट भोजन करवाने का फैसला किया गया है। इसके लिए यात्रियों को सिर्फ 20 रुपए देना होगा।
20 रुपए में मिलेगा भरपूर भोजन
रेलवे अब जनरल बोगी में सफर कर रहे यात्रियों को मात्र ₹20 में भरपूर भोजन देगा। यात्रियों के लिए ₹20 में 7 पूड़ी, आलू की सूखी सब्जी और अचार की व्यवस्था है। जल्द ही इस तरह के किफायती भोजन की व्यवस्था अन्य स्टेशनों पर भी शुरू किए जाने की योजना है।
उत्तर पश्चिम रेलवे के डीआरएम श्री नरेंद्र ने जानकारी दी कि यात्रियों को ये भोजन कागज के डिब्बे में दिया जाएगा। इसके अलावा यात्री ₹50 में राजमा या छोले चावल, खिचड़ी, कुलचे छोले, छोले भटूरे, पाव भाजी या मसाला डोसा का भी विकल्प चुन सकते हैं। 200 मिलीमीटर पैकेज्ड के सीलबंद ग्लास भी दिए जाएंगे जिनका मूल्य ₹3 होगा।