Indian Railway: अमूमन यह देखा गया है की ट्रेन में यात्रा करते समय अक्सर ट्रेन ऐसी जगह पर खड़ी हो जाती है जहां ना ही कोई स्टेशन समझ में आता है और ना ही आस-पास कोई साइन बोर्ड होता है। कई बार ट्रेन रात के अंधेरे में भी ऐसी जगह पर खड़ी होती है जिससे हमें पता नहीं चल पाता कि वास्तव में ट्रेन है कहां और ऐसे में अक्सर फोन की इंटरनेट सेवाएं भी बंद हो जाती हैं जिसके कारण यह पता लगा पाना मुश्किल हो जाता है कि ट्रेन कहां पर खड़ी है, लेकिन अब ऐसा नहीं होगा इस ऐप की मदद से आप बिना इंटरनेट के भी ट्रेन की लाइव लोकेशन का आसानी से पता लगा सकते हैं।
आपको अपने स्मार्टफोन में प्ले स्टोर में जाकर एक ऐप ‘वेयर इज माय ट्रेन’(Where is my Train ) डाउनलोड करना होगा। इस ऐप के जरिए आपको ट्रेन की सही लोकेशन उस वक्त भी पता चलेगी जब आपकी ट्रेन में इंटरनेट सेवाएं बाधित होंगी। किंतु इसके लिए आपको ऐप में एक छोटा सा बदलाव करना होगा। आज के आलेख में हम आपको इस ऐप के जरिए ट्रेन के लोकेशन की सही जानकारी प्राप्त करने की ट्रिक से अवगत कराएंगे।
कैसे पता चलेगी सही लोकेशन?
इस ऐप में लोकेशन पता करने के लिए तीन मोड होते हैं- इंटरनेट, सेल टावर और जीपीएस। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सेल टावर और जीपीएस मोड केवल ट्रेन में यात्रा करते समय ही इस्तेमाल किया जा सकता है।
सेल टावर मोड आपको बगैर इंटरनेट के ट्रेन की लाइव लोकेशन बताने में सक्षम होता है। सेल टावर मोड में यह ऐप उस इलाके के मोबाइल टावर का सिग्नल कैच कर लेता है जहां से आपकी ट्रेन गुजर रही होती है और सबसे नजदीकी टावर जहां भी होगा आपको उस जगह की लोकेशन दिखाई जाएगी। किंतु आपके फोन में नेटवर्क न आने की स्थिति में यह मोड भी कुछ काम नहीं कर सकेगा।
बाकी के दो मोड की क्या है उपयोगिता?
इस ऐप के इंटरनेट मोड में ट्रेन की लाइव लोकेशन एनटीईएस के सर्वर से पता लगाई जाती है जिसे रेलवे की तरफ से ही अपडेट किया जाता है तथा प्राइवेट कंपनियां भी यही से अपना डाटा उठाती हैं। यदि हम बात करें जीपीएस मोड की तो इसका सीधा कनेक्शन सेटेलाइट से होता है। सेटेलाइट की मदद से ही ट्रेन की लाइव लोकेशन पता लगाई जाती है। इस मोड के जरिए सही जानकारी ट्रेन के अंदर बैठने पर ही प्राप्त की जा सकती है।