Indian Railway: रेलवे ने बुजुर्गों को दी खुशखबरी, अब ट्रेन किराए में मिलेगी इतनी ज्यादा छूट

Indian Railway: भारत में सबसे ज्यादा ट्रेन से सफर किया जाता है। रेल ट्रैक भारत के चारों दिशाओं में फैला हुआ हैं। वहीं भारतीय रलवे भी अपने यात्रियों के लिए समय समय पर सुविधाएं प्रदान करने की भरपूर कोशिश करती है। अब भारतीय रलवे वरिष्ठ यात्रियों के लिए बड़ा फैसला करने जा रहा है, जिससे सफर करने वाले यात्रियों का इसका लाभ सीधे तौर पर होगा।

Indian Railway

भारतीय रेल अब अपने वरिष्ठ नागरिकों के लिए 50 फिसदी तक की छूट देने के लिए एकबार फिर से कोशिश कर रही हैं, जिसे कोरोना महामारी के दौरान बंद कर दिया गया था। रेलवे के इस नियम के तहस मध्यमवर्गिय परिवार और गरीब परिवारों के इसका लाभ मिलता था।

बहाल करने के विचार पर रेल मंत्रालय

दरअसल रेल मंत्रालय एक बार फिर से सीनीयर सिटीज़न्स को किराए में मिलने वाली छूट पर विचार कर रहा हैं। संसद की एक समिति ने रेल मंत्रालय से सीनीयर सिटीज़न्स को मिलने वाली छूट को लेकर विचार करने का प्रस्ताव भेजा है, जिसमें स्लीपर क्लास से लेकर 3rd ACक्लास में वरिष्ठ नागिरकों को मिलने वाली छूट को लेकर बात की गई हैं।

रेल मंत्री ने दिया था अश्ववासन

दरअसल कुछ दिन पहले रेल मंत्री अश्विन वैष्णव ने सीनियर सिटीज़न्स पर मिलने वाली रियायत को बहाल करने की बाद कही थी। हालांकि इस दौरान उन्होंने कहा थि कि रेलवे की पेंशन और वेतन काफी अधिक हैं और भारतीय रेल पर पहले से ज्यादा खर्च बढ़ चुका हैं। इसलिए सीनियर सिटीज़न्स को मिलने वाली रियायत को दुबारा लाघु करन में थोड़ी देरी हो रही है।

53 फिसदी तक की बचत

आपको बता दें कि भारतीय रेल अपने औसतन किराए पर वरिष्ठ यात्रियों को 53 प्रतिशत तक की छूट देता था। इनके अलावा दिव्यांगजनों के अलावा छात्र छत्राओं को भी इसका लाभ मिलता था। नियम के अनुसार 60 वर्ष वाले पुरुषों को रेलवे 40 प्रतिशत की छूट देता हैं, जबकि 58 वर्ष या उससे अधिक उम्र वाली महिलाओं को 50 प्रतिशत तक की छूट मिलती थी। ये रियायत राजधानी, शताब्दी के अलावा सभी मेल एक्सप्रेस में दी जाती थी।

WhatsApp चैनल ज्वाइन करें