Indian Railway: कई सालों से भारतीय रेल आम नागरिकों की सेवा के लिए सदैव तात्पर्य है। रेल के बारे में हमें बेहद अजब गजब तथ्यों से आए दिन रूबरू भी होना पड़ता है। भारत में कई हजार रेलवे स्टेशन है जो अपने आप में खास पहचान भी रखते हैं लेकिन आज आपको एक ऐसे रेलवे स्टेशन के बारे में बता रहे हैं जहां से आप पैदल उतरकर विदेश की यात्रा कर सकते हैं।

आपको सुनकर बेहद ही हैरानी होगी, लेकिन हम इस लेख में आपको उस रेलवे स्टेशन से अवगत कराने वाले हैं।जी हां हम बात कर रहे हैं भारत के एक ऐसे रेलवे स्टेशन की जहां से आप उतर कर पैदल ही विदेश पहुंच सकते हैं यह स्टेशन और कहीं नहीं बल्कि पश्चिम बंगाल और बिहार में स्थित है।
इस रेलवे स्टेशन से पैदल जा सकते हैं विदेश
दरअसल देश में ऐसा दो स्टेशन उपलब्ध है जहां से आप पैदल ही एक देश से दूसरे देश का सफर तय कर सकते हैं। बता दें कि देश का आखिरी सीमा वाला रेलवे स्टेशन जो कि बिहार के अररिया जिले में है और दूसरा पश्चिम बंगाल में पड़ता है अररिया जिले का जोगबनी स्टेशन से आप पैदल उतरकर नेपाल तक का सफर तय कर सकते हैं नेपाल के लिए आप पैदल ही प्रवेश कर सकते हैं। वहीं दूसरा स्टेशन पश्चिम बंगाल के सिहांबाद स्टेशन है।
जो कि भारत के दक्षिणी क्षेत्र समुद्री सीमा से शुरू होता है और यह भी देश का आखिरी रेलवे स्टेशन माना जाता है। पश्चिम बंगाल के मालदा जिले के हबीबपुर इलाके में बना सिंहाबाद स्टेशन भारतीय का आखिरी सीमांत स्टेशन है ये रेलवे स्टेशन पड़ोसी मुल्क बांग्लादेश की सीमा से बिल्कुल ही नजदीक है यहां से आप पैदल उतरकर बांग्लादेश जा सकते हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो सिहांबाद रेलवे स्टेशन बांग्लादेश की सीमा से इतना नजदीक है कि लोग यहां घूमने फिरने के लिए पैदल ही बांग्लादेश निकल जाते हैं। हालांकि इस रेलवे स्टेशन का इस्तेमाल ट्रेन के लिए बहुत कम ही उपयोग होता है ज्यादातर माल गाड़ियों के इस्तेमाल ही इस रेलवे स्टेशन से किया जाता है। अंग्रेजों के समय में ये रेलवे स्टेशन वीरान था लेकिन हालांकि आजादी के 75 साल बाद भी इस स्टेशन का हाल जस का तस है।