पोस्ट ऑफिस अपनी हर छोटी-बड़ी योजना में अपने ग्राहकों को उनकी जरूरत और बजट के हिसाब से सुविधाएं मुहैया कराती है। यह आवश्यक नहीं है कि सभी लोग बड़ी राशि का निवेश करें। इसीलिए पोस्ट ऑफिस ने छोटी बचत योजना के विकल्प के रूप में पोस्ट ऑफिस मासिक आय योजना (Post Office Monthly Income Scheme) शुरू की है।
पोस्ट ऑफिस की इस मासिक आय योजना में पति-पत्नी संयुक्त खाता खोलकर हर महीने एक निश्चित रकम प्राप्त कर सकते हैं। यद्यपि इसमें सिंगल व ज्वाइंट अकाउंट दोनों ही खोले जा सकते हैं। इस स्कीम की परिपक्वता अवधि 5 वर्ष की है। आईए देखते हैं क्या है पोस्ट ऑफिस की मासिक आय योजना-
पोस्ट ऑफिस मासिक आय योजना (Post Office Monthly Income Scheme)
इस मासिक आय योजना में सिंगल अकाउंट में निवेश की अधिकतम सीमा 9 लाख रुपए तथा जॉइंट अकाउंट में 15 लाख रुपए है। इस स्कीम पर वर्तमान ब्याज दर 7.4% है। मेच्योरिटी पीरियड के बाद कुल राशि निकाल सकते हैं या आप चाहे तो अगले 5 वर्ष के लिए पुनः रिन्यू भी करवा सकते हैं।
निश्चित मासिक आय की गारंटी
पोस्ट ऑफिस की मासिक आय योजना में यदि पति-पत्नी अपने संयुक्त खाते में एक बार में 15,00000 रुपए का निवेश करते हैं तो 7.4% की दर से ₹1,11,000 वार्षिक ब्याज के रूप में प्राप्त होंगे। इस प्रकार इस योजना के तहत हर महीने ₹9250 की गारंटीड रकम प्राप्त होगी।
अन्य फीचर्स
- Post Office MIS Scheme में 2-3 लोग मिलकर भी संयुक्त खाता खोल सकते हैं तथा ब्याज की रकम हर सदस्य को बराबर दे दी जाएगी।
- इस योजना में संयुक्त खाते को एकल में वह एकल खाते को संयुक्त में बदलने का भी विकल्प उपलब्ध है। इसके लिए MIS योजना धारकों को संयुक्त रूप से आवेदन करना होगा।
प्रीमेच्योर क्लोजर का विकल्प
इस योजना में डिपाजिट की तिथि से 1 वर्ष पूरा होने के बाद ही रकम निकाली जा सकती है। पर 1 से 3 वर्ष के अंदर रकम निकालने की स्थिति में जमा राशि से 2% काटकर भुगतान किया जाएगा। इसी प्रकार खाता खुलने के 3 वर्ष के बाद प्रीमेच्योर क्लोजर की स्थिति में जमा राशि की 1% रकम काट ली जाएगी।
योजना के कुछ नए तथ्य
पोस्ट ऑफिस की मासिक आय योजना सुरक्षित निवेश का एक बेहतर विकल्प है। अतः सीनियर सिटीजन भी एक निश्चित मासिक आय के लिए इस योजना का लाभ उठा सकते हैं। भारत सरकार द्वारा हर तिमाही पर पोस्ट ऑफिस की एमआईएस स्कीम की ब्याज दरों का मूल्यांकन व संशोधन किया जाता है। 1 अप्रैल 2023 से इस योजना की ब्याज दर 7.4% कर दी गई है जो कि पहले 7.1% थी। इस प्रकार ब्याज दर में पहले की अपेक्षा 0.30% की वृद्धि हुई है।