लॉन्च होते ही Hyundai Creta Facelift ने मचाई तबाही, मात्र 25000 रुपये में होगी बुक, जानिए कैसे?

एस यू वी के नए मॉडल का काफी लंबे समय से मार्केट में इंतजार था, तो लो आ गई है हुंडई क्रेटा फेसलिफ्ट जो 16 जनवरी 2024 को लांच होने वाली है। जिसकी बुकिंग अभी से ही मार्केट में चालू हो गई है।

Hyundai Creta Facelift

इंडिया मार्केट में हुंडई क्रेटा फेसलिफ्ट का बेसब्री से इंतजार हो रहा है। इंडिया की हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड कंपनी ने अपनी SUV गाड़ी को भारतीय सड़कों पर ऐसे उतारा है। कि हर कोई इसका दीवाना हो जाता है। इसके नए फीचर और इस मॉडल कार शौकीन के व्यक्तियो को इसका काफी इंतजार था। इसे सड़कों पर टेस्टिंग के लिए भी देखा जा चुका है।

अब बात करते हैं इसके फीचर्स  के बारे में

2024 में लांच होने वाली हुंडई क्रेटा फेसलिफ्ट में पहले से ज्यादा अच्छे और अपडेटेड फीचर्स मिलने वाले हैं। इसमें सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण बदलाव ADAS में किया जा रहा है। ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटरिंग सिस्टम, इमरजेंसी ब्रेक सिस्टम, लैंड कीप आर्टिस्ट, हाई बीम आर्टिस्ट ,जैसे कई फीचर गाड़ी को पहले से कहीं ज्यादा अपडेटेड बना रहे हैं। इस गाड़ी के एक्सटीरियर को भी काफी मजबूत किया गया है। इसमें तीन इंजन के ऑप्शन दिए गए हैं, जो कि एक परफेक्ट ड्राइविंग के लिए जरुरी फीचर है वह सारे फीचर इसमें मौजूद हैं।

हुंडई क्रेटा फेसलिफ्ट में तीन इंजन भी है

हुंडई क्रेटा तीन डीजल इंजन के साथ नए-नए फीचर और काफी आरामदायक गाड़ी है, और यूनिक गाड़ियों में से एक है। आने वाली नई हुंडई क्रेटा में नया रेडिएटर ग्रिल,और पावरफुल हुड डिजाइन, किया गया है इसी के साथ एक कमांडिंग लुक, भी दिया गया है।

इन सभी फीचर के साथ गाड़ी में इन्फोटेनमेंट टच स्क्रीन , एंड डिजिटल क्लस्टर, भी मौजूद है आने वाली नई क्रेटा में तीन इंजन ऑप्शन है । सबसे पहले 1.5 L कप्पा टर्बो, GDi पेट्रोल, और दूसरा इंजन 1.5L MPi पेट्रोल, और तीसरा इंजन1.5L U2 CRDi डीजल इंजन, की फैसिलिटी दी गई है।

सुरक्षा की सवारी में क्रेटा सबसे आगे 

सुरक्षा के लिए क्रेटा में चार ट्रांसमिशन ऑप्शन भी दिए गए हैं। फर्स्ट नंबर पर 6-स्पीड मैनुअल, 7-DCTस्पीड, IVT,  6स्पीड, ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन ,दिया हुआ है आने वाली क्रेटा में कस्टमर के लिए 360 डिग्री सुरक्षा देता है 

इस मजबूत गाडी में  वायरलेस फोन चार्जिंग ,इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, यूएसबी टाइप के चार्जर, सिक्स एयरबैग ,ऑटोमेटिक वील एलाइनमेंट कंट्रोल, बोस साउंड सिस्टम, पार्किंग सेंसर  और टी पी एम एस, शामिल है इस टाइप के फीचर इस गाड़ी में दिए हुए हैं ।जो इसे एक SUV सुपर गाड़ी बनती है।

भारत में सबसे ज्यादा चलने वाली क्रेटा

हुंडई की SUV क्रेटा फेसलिफ्ट 7 शेड्स में उपलब्ध है । शोरूम प्राइस तो 10.9 लाख है परंतु हम इसे    25000 का पेमेंट करके इस न्यू क्रेटा के मालिक बन सकते हैं। SUV प्रेमियों के लिए एक कंपनी की तरफ से अच्छा गिफ्ट है ।

WhatsApp चैनल ज्वाइन करें