Honda लेकर आ रही Activa से दमदार स्कूटर, मिलेगी 156.5 cc की शक्तिशाली इंजन, जानिए कितनी होगी उसकी प्राइस

भारत देश में अमीर हो या गरीब उसके पास टू व्हीलर गाड़ी मौजूद होती है। जिसके चलते मार्केट में टू व्हीलर गाड़ियां की पकड़ हमेशा से मजबूत रही है। साल में एक से एक गाड़ियां मार्केट में लॉन्च होती हुई नजर आ रही है। गाड़ियों में सबसे ज्यादा पसंद स्कूटर को किया जा रहा है। ऐसा देखा गया है कि अभी के समय में सबसे ज्यादा टू व्हीलर में स्कूटरों की ही मांग बढ़ती जा रही है।

Honda stylo 160

अगर आप लोगों को भी अच्छे स्कूटर की तलाश है तो बता दे की होंडा अपनी एक नया स्कूटर मार्केट में पेश करने वाला है। इस वाहन का नाम Honda Stylo 160 रखा गया है। यह अपने रेट्रो लुक में मार्केट में आएगी जिससे लोगों का ध्यान काफी ज्यादा आकर्षित करेगी। तो चलिए विस्तार रूप से इस स्कूटर के बारे में जानते हैं।

Honda stylo 160 की दमदार इंजन

अगर इसके इंजन की बात करें तो काफी दमदार इंजन इसमें दिया गया है। तकरीबन 156.5 सीसी का लिक्विड कूल्ड इंजन पैक इसमें जोड़ा गया है। जिसकी मदद से यह 15 बीएचपी की पावर, वहीं 13 न्यूटन मीटर का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। यह एक काफी अच्छी पावर है। वहीं बात करें इसके माइलेज की तो इसमें 50 से 55 किलोमीटर प्रति लीटर की माइलेज मिलती है।

इतने दाम में मिलेगी Honda stylo 160

अगर बात करें इस स्कूटर की कीमत की तो आपको काफी कम बजट में यह बेहतरीन स्कूटर मिल सकती है। भारतीय मार्केट में इसकी कीमत 85,000 से लेकर 1,25,000 तक के बीच में देखने को मिलेगी। वहीं कंपनी द्वारा बताया गया है कि यह अलग-अलग कलर वेरिएंट में मौजूद होगी। जैसे रॉयल ग्रीन, मैट व्हाइट, मैट ब्लैक, रेड और बेज कलर। 

आपको बता दे कि ऐसा माना जा रहा है कि यह स्कूटर जब मार्केट में एंट्री लेगी तो पहले से मौजूदा एक्टिवा की पापुलैरिटी काफी कम हो जाएगी। ऐसा इसलिए क्योंकि Honda Stylo 160 में काफी अच्छे फीचर्स वह भी शानदार ऑफर के साथ मौजूद है।

WhatsApp चैनल ज्वाइन करें