भारतीय वास्तु शास्त्र में व्यक्ति के जीवन की परेशानियों को दूर करने के बहुत से उपायों को विस्तार से बताया गया है जिसका अनुकरण दैनिक जीवन में बहुत मददगार भी साबित हुआ है। वास्तु में अन्य चीजों की तरह ही कुछ विशेष फूलों के बारे में भी बताया गया है जो व्यक्ति के भाग्य को बदलने में बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।
वास्तु में कई ऐसे पेड़ पौधों का जिक्र किया गया है जिन्हें लगाने से घर मे सकारात्मकता का संचार होता है। मात्र पेड़ पौधे ही नहीं बल्कि कुछ लकी फूलों के बारे में भी बताया गया है। आज हम आपको बताने जा रहे हैं एक ऐसे फूल के बारे में जिसे वास्तु शास्त्र में शुभ और समृद्धि दायक माना गया है।
ऐसा माना जाता है कि यह फूल हमारे जीवन में आनेवाली सारी तकलीफों को दूर करता है । साथ ही यदि कोई व्यक्ति गरीबी या आर्थिक परेशानियों का सामना कर रहा है तो इस फूल को घर में लगाने से धन लाभ के योग बनते हैं व आर्थिक परेशानियों से छुटकारा मिलता है।
चमत्कारी व मंगलकारी गुड़हल का फूल
अगर आप काफी समय से गरीबी के सामना कर रहे हैं या परेशानियों से जूझ रहे हैं तो आपको अपने घर पर गुड़हल का फूल अवश्य लगाना चाहिए। इससे आर्थिक समस्याओं से निजात मिलेगी। धार्म शास्त्रों के अनुसार गुड़हल का फूल माता लक्ष्मी को अत्यंत प्रिय है। इसलिए धन की देवी यानि मां लक्ष्मी की पूजा के समय गुड़हल का फूल अवश्य चढ़ाएं।
गुड़हल के फूल के लाभकारी परिणाम
- वास्तुविदों का मानना है कि अगर आप पैंसो की परेशानी से गुजर रहे हैं तो घर में गुड़हल फूल अवश्य लगाएं। इससे मां लक्ष्मी की कृपा प्राप्त होती है और साथ ही धनागम के स्त्रोत में वृद्धि होती है।
- यदि आपने अपने घर पर गुड़हल के फूल लगाने का विचार कर लिया है तो ये बहुत अच्छी बात है, बस इस बात का ध्यान रखें कि गुड़हल के फूल भी कई रंग के होते हैं। यदि आप आर्थिक समस्याओं से निजात चाहते हैं तो आपके लिए लाल रंग के गुड़हल के फूल का पेड़ लगाना श्रेयस्कर होगा।
- मां लक्ष्मी को गुड़हल का फूल अत्यंत प्रिय है। अतः मां लक्ष्मी की पूजा करते समय गुड़हल का पुष्प अवश्य अर्पित करें तथा साथ ही मिश्री वह सफेद कलाकंद का भोग लगाएं। 11 शुक्रवार तक लगातार ऐसा करने से मां लक्ष्मी की कृपा प्राप्त होगी और धन संबंधी समस्याओं से छुटकारा मिलेगा।
- जल में गुड़हल का फूल डालकर प्रतिदिन सूर्य देव को अर्घ्य देने से जातक का भाग्योदय होता है और इच्छित कार्य में सफलता प्राप्त होती है।
- घर की पूर्व दिशा में गुड़हल का फूल लगाने से कुंडली में व्याप्त सूर्य दोष से छुटकारा मिलता है।
- गुड़हल का पौधा मंगल दोष को दूर करने में सहायक होता है। क्योंकि मंगल कमजोर होने से जातक के शादी विवाह में समस्याएं उत्पन्न होती हैं। अतः मंगल दोष से मुक्ति के लिए घर में गुड़हल का फूल अवश्य लगाएं।