लॉन्च होने से पहले Hero की इस इलेक्ट्रिक स्कूटर ने ओला की बढ़ाई टेंशन, मात्र 50,000 रुपये में मिलगी 250 KM की रेंज

Hero Duet E: भाग दौड़ भरी जिंदगी में इंसान को एक ऐसे वाहन की जरुरत महससू हो रही है जो बिना किसी आवाज और धूम धड़ाके के उसे उसकी मंजिल तक पहुँचा दे। ऐसे वाहनों में सबसे आगे इलेक्ट्रिक स्कूटर है। कंपनिया ग्राहकों की जरुरत और मांग को भाप चुकी हैं और यही वजह है कि बाजार में आए दिन अलग-अलग फीचर्स के साथ नई-नई इलेक्ट्रिक स्कूटर दस्तक दे रही है।

Hero Duet E

नए स्कूटर की डिजाइन, स्पीड और मजबूती की कसौटी पर पहले लॉन्च हुए स्कटूर्स से काफी आगे होते हैं। इसी बीच भारत की बड़ी दोपहिया निर्माता कंपनी हीरो भी अपने नए स्कूटर के साथ बाजार में आने की तैयारी में है जिसका नाम डुएट ई होगा।

Hero Duet E स्कूटर की रेंज रेंज

हीरो डुएट ई (Hero Duet E) एक हाई स्पीड इलेक्ट्रिक स्कूटर है। इसमें कंपनी ने हाई परफॉर्मेंस लिथियम आयन बैटरी पैक लगाया है। स्कूटर को एक बार चार्ज करने के बाद आप 250 किलोमीटर तक की यात्रा आसानी से कर सकते हैं। इसे फुल चार्ज करने में 3 से 4 घंटे का समय लगता है।

Hero Duet E की कुछ बेहतरीन फीचर्स

हीरो डुएट ई (Hero Duet E) में ग्राहकों को मोबाइल कनेक्टिविटी की सुविधा मिलेगी। कंपनी ने इसमें हाई परफॉर्मेंस देने वाला BLDC इलेक्ट्रिक मोटर लगाया है। इससे इसकी स्पीड बाजार में उपलब्ध अन्य इलेक्ट्रिक स्कटूर से अधिक है। हीरो की यह इलेक्ट्रिक स्कूटर 90 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार देता है।

Hero Duet E की प्राइस

हीरो डुएट ई (Hero Duet E) देश का सबसे सस्ता और सभी आधुनिक सुविधाओं से लैस इलेक्ट्रिक स्कूटर होगा। रिपोर्टो के मुताबिक इसकी कीमत ₹50,000 हो सकती है। जानकारी के मुताबिक कंपनी जुलाई 2024 में इस प्रोडक्ट को लॉन्च कर सकती है। हालांकि लांचिंग की सही जानकारी के लिए ग्राहकों से आग्रह है कि वे कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर नजर रखें।

किस वर्ग को फायदा?

50,000 रुपये का इलेक्ट्रिक स्कूटर बाजार में आ जाने के बाद वैसे तो सभी वर्ग के लोगों को फायदा होगा। लेकिन सबसे ज्यादा फायदा मध्यवर्ग के लोगों का होगा। मीडिल क्लास ही कम कीमत में कंपनियों से बेहतर सुविधा की मांग करते है। कम से कम इलेक्ट्रिक स्कूटर के मामले में मीडिल क्लास की ये मांग पूरी होने जा रही है। इसके साथ ही स्टूडेंट्स और कामकाजी खासकर नौकरी के शुरुआती फेज वाले युवाओं के लिए भी ये प्रोडक्ट बेहतरीन हैं और संभव है कि ये वर्ग ही सबसे इसका लाभ उठाए।

WhatsApp चैनल ज्वाइन करें